विज्ञापन

मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक मोहसिन शेख ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म

Religious Conversion: मोहसिन शेख की घर वापसी पर विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक मुस्लिम भाई ने आज घर वापसी कर सनातन धर्म अपनाया है. आगे जो भी मुस्लिम या अन्य धर्मावलंबी घर वापसी चाहते हैं, ऐसे सम्मेलन माध्यम बनेंगे. उन्होंने कहा, ऐसे सम्मेलन देशभर में आयोजित किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक मोहसिन शेख ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म
MUSLIM YOUTH MOHSIN SHEIKH TURNED HINDU

Muslim Youth Turned Hindu: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक मुस्लिम युवक मोहसिन शेख ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है. सनातन धर्म अपनाने के बाद मोहिसन शेख ने इसका श्रेय विश्व हिंदू परिष्द जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा को दिया. शेख ने कहा कि यज्ञेश चावड़ा से मिलने के बाद उनके मुस्लिम से हिंदू बनने का संयोग बना.

मोहसिन शेख की घर वापसी पर विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक मुस्लिम भाई ने आज घर वापसी कर सनातन धर्म अपनाया है. आगे जो भी मुस्लिम या अन्य धर्मावलंबी घर वापसी चाहते हैं, ऐसे सम्मेलन माध्यम बनेंगे. उन्होंने कहा, ऐसे सम्मेलन देशभर में आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दिल जीत रहा पालतू कुत्ते की मालिक के साथ वफादारी का वायरल वीडियो, चर्चा का विषय बना इमोशनल Video!

विशाल हिंदू सम्मेलन में मोहसिन शेख ने अपनाया सनातन धर्म

गौरतलब है मंगलवार को नगर के इतवारी गंज कृषि उपज मंडी हाल में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित श्रीमद् जगतगुरु स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने हिस्सा लिया. उनके साथ मंच पर सिवनी संभाग के कार्यवाहक अशोक बघेल एवं बहनजी साधना शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं.

'सनातन धर्म केवल एक पंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है'

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदू जागरण, सनातन संस्कृति और हिंदू एकता पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित रहने और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की आवश्यकता है. उन्होने आगे कहा, सनातन धर्म केवल एक पंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है, जो समाज को एकता व संस्कारों से जोड़ता है.

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

बालाघाट में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में उपस्थिति जगद्गुरु शंकराचार्य ने मोहसिन शेख के सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की. मोहिसन शेख की घर वापसी पर जगद्गुरु ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग मूलतः सनातनी हैं, बस उनकी घर वापसी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?

बचपन से ही सनातन विचारधारा से प्रभावित था मोहसिन

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व में वार्ड वर्तमान में वार्ड क्रमांक 13 निवासी मोहसिन शेख ने बचपन से ही हिंदू धर्म और सनातन विचारधारा से प्रभावित था. मोहिसन को हमेशा हिंदू धर्म की शिक्षा आकर्षित करती रही. उसने बताया कि वह पिछले चार सालों से सनातन धर्म अपनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उचित मंच नहीं मिल पा रहा था.

देशभर में आयोजित किए जाएंगे घर वापसी के लिए सम्मेलन

मोहसिन शेख की सनातन धर्म में वापसी पर विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि एक मुस्लिम भाई ने आज घर वापसी की और सनातन धर्म अपनाया है. उन्होंने कहा कि, जो भी मुस्लिम या अन्य धर्मावलंबी घर वापसी चाहते हैं, ऐसे सम्मेलन माध्यम बनेंगे. उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-"RSS और BJP हिन्दू धर्म नहीं हिदुत्व के साथ..." MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने  साधा निशाना 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close