EOW Caught: मुआवजे की फाइल आगे बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी वन रक्षक

EOW CAUGHT FOREST GUARD RED-HANDED: रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए वनरक्षक मत्तम नागपुरे के खिलाफ एक पीड़ित ने आर्थिक अपराध शाखा में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी. ईओडब्ल्यु टीम ने पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाया और आरोपी वनरक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
EOW CAUGHT FOREST GUARD RED-HANDED WHILE TAKING 50, 000 BRIBE IN BALAGHAT, MP
बालाघाट (मध्यप्रदेश):

EOW Caught Red Handed: मध्यप्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को बालाघाट जिले में एक वन रक्षक को कथित तौर पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. लालबर्रा वन रेंज में तैनात वन रक्षक को एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर ईओडब्ल्यु टीम रिश्वत के पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया.

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए वनरक्षक मत्तम नागपुरे के खिलाफ एक पीड़ित ने आर्थिक अपराध शाखा में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी. ईओडब्ल्यु टीम ने पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाया और आरोपी वनरक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें-Vote Chori: वादा करके Hydrogen Bomb लाना भूले राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेस में बोले-' यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है'

रिपोर्ट के मुताबिक नवेगांव गांव के निवासी राजेंद्र धुर्वे ने लालबर्रा वन रेंज में तैनात 56 वर्षीय वन रक्षक मत्तम नागपुरे के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी. नागपुरे ने कथित तौर पर पुनर्वास मुआवजे से संबंधित दस्तावेजों को आगे बढ़ाने के लिए पीड़ित से 3.5 लाख रुपए की मांग की थी.

अधिकारियों ने बताया कि नवेगांव सहित तीन वन गांवों को सोनेवानी अभयारण्य से स्थानांतरित किया जा रहा है और प्रत्येक विस्थापित परिवार मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए का हकदार है, जिसमें से 5 लाख रुपए की पहली किस्त पहले ही उनके बैंक खातों में जमा की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-'गरबा में कलावा-टीका लगाकर प्रवेश न करें लव जिहादी', गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सांसद का बयान वायरल

रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी नागपुरे के पैसे मांगने के बाद धुर्वे ने ईओडब्ल्यू से संपर्क किया, जिसने लालबर्रा में एसबीआई शाखा के पास जाल बिछाया. पीड़ित ने बताया कि उसने बैंक से 50,000 रुपए निकाले और उन्हें शेष 3 लाख रुपए की निकासी पर्ची दिखाई. उस समय, ईओडब्ल्यू टीम ने उन्हें पैसे लेते हुए पकड़ लिया.

Advertisement

ईओडब्ल्यु की आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए मत्तम नागपुरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और रिश्वतखोर वन रक्षक के खिलाफ आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: पटवारी की हरकतों से आगबबूला हुई विधवा, कार्यालय में जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल