Balaghat : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राज्य पुलिस की ‘हॉक फोर्स' रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया
बालाघाट:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नक्सली की पहचान 25 वर्षीय कमलू के रूप में हुई है और वह प्रतिबंधित संगठन ‘नक्सली दलम टांडा दाडेकासा' इकाई का सक्रिय सदस्य था. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राज्य पुलिस की ‘हॉक फोर्स' रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी का एक आरोपी मिला दुर्ग में, 18 किलो सोना-हीरे बरामद

Advertisement

उन्होंने कहा कि 10-12 नक्सलियों के एक समूह ने ‘हॉक फोर्स' के जवानों पर गोलीबारी की. पुलिस ने नियंत्रित और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप कमलू मारा गया. घटना की पुष्टि करते हुए बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मारे गए उग्रवादी के पास से .30-06 मेक की एक राइफल मिली है. वह बिजापुर का निवासी है और 2015 से गैरकानूनी गतिविधि का हिस्सा था. उन्होंने कहा, 'कमलू के सिर पर कुल 14 लाख रुपये का कुल इनाम था. इनाम में महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ द्वारा पांच लाख रुपये और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन लाख रुपये शामिल हैं.'अधिकारी ने बताया कि कमलू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और आगजनी सहित 24 आपराधिक मामले दर्ज थे.

ये भी पढ़ें- Gwalior: पुलिस स्टेशन के पास गैंगवार, बेखौफ अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग 

Topics mentioned in this article