3 महीने की दुधमुंही बच्ची का मर्डर, मां बोली- मैंने गला दबाकर मार डाला, दिल दहलाने वाली है वारदात  

MP News: किरनापुर थाना क्षेत्र के मौदा में हुई इस घटना से हर कोई सन्न रह गया है. हर कोई सिर्फ यही कह रहा है कि क्या कोई मां इस तरह अपने कलेजे के टुकड़े का अंत कर सकती है ? लेकिन यही हकीकत है कि एक मां ने अपनी ही बच्ची की जान ले ली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही तीन महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी है. इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है. पूरा मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा का है. 

सास ने देखा तब तक हो चुकी थी मौत

24 साल की आरोपी दीपाली मते किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा में अपनी सास के साथ रहती है. उसके पति की वर्ष 2024 में मृत्यु हो चुकी है जो शराब पीने का आदी था और यही कुछ उसकी मौत का कारण भी बना. इस छोटे से परिवार में दीपाली के अलावा उसकी सास, 3 साल का बेटा और तीन माह की बेटी थी. रात को जब बच्ची दूध नहीं पी रही थी और कोई हरकत उसके शरीर में नहीं थी तो सास ने आकर देखा. बच्ची की मौत हो चुकी थी. 

कारण पूछने पर बहु दीपाली ने कहा कि मैंने गला दबाकर उसे मार दिया है.इतना सुनते ही सास के पैरो तले जमीन खिसक गई हो. सुबह हुई तो आस-पड़ोस के लोगों को पता चला और पुलिस को भी खबर दी गई. ग्रामीण भी सहमें हुए रहे कि आखिर एक मां ने इतनी निर्दयीता से अपनी बेटी को कैसे मार दिया है?

आरोपी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बेटी की हत्या करने वाली मां दीपाली को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान महिला के हावभाव गमगीन बिल्कुल नहीं थे. वह सामान्य रूप से बात कर रही थी और मुस्कुरा भी रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्ति होने से इंकार किया है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ विधायक के दो साल का पोता, ढूंढने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

Advertisement

Topics mentioned in this article