DSP के साले उदित की कातिल पुलिस! बर्बरता की वजह से हुई मौत, यहां लगी थी गंभीर चोट, शॉर्ट पीएम में खुलासा

Udit Death, Postmortem Report: बालाघाट डीएसपी के साले उदित की मौत बुरी तरह मारपीट करने के कारण हुई थी. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैनक्रियाज में गंभीर चोट लगना, उसकी मौत का कारण माना गया है. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Police Brutality: बालाघाट डीएसपी चेतन अगलक के साले उदित की मौत भोपाल पुलिस की बर्बरता के कारण हुई थी. बुरी तरह मारपीट करने के कारण उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

दरअसल, घटना भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी का है, जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात उदित के साथ बीच सड़क पर दो पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की थी. इस मारपीट का सीसीटीवी भी सामने आया था, जिसे देखकर सभी की रुह कांप गई थी. ये पुलिस का वो खौफनाक चेहरा था जो सीसीटीवी नहीं होने पर रात के अंधेरे में गुम हो जाता.

क्‍या है मामला?

बालाघाट डीएसपी चेतन अगलक के साले उदित गायके के दोस्तों ने बताया कि वे उदित के साथ पार्टी कर रहे थे. इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई, पुलिसकर्मियों को देखकर उदित घबराकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उदित को पकड़ लिया और शर्ट उतरवाकर डंडे से बुरी तरह पीटा. मारपीट से उदित की हालत बिगड़ गई, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्‍ते में उसकी मौत हो गई. उदित के दोस्‍तों का आरोप है कि पार्टी करने के दौरान पकड़ने पर पुलिसकर्मियों ने मामलेको रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे. रुपये देने से मना करने पर उन्‍होंने मारपीट की थी.

पर‍िजनों ने घेरा था थाना, दो कॉन्स्टेबल निलंबित

इधर, उदित की मौत के बाद परिजनों और दोस्तों ने शुक्रवार सुबह पिपलानी धाने का घेराव किया. हंगामा मचने के बाद पुलिस आयुक्त ने उदित को पीटने वाले दोनों कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

ये भी पढ़ें:  कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज

Advertisement

Topics mentioned in this article