Fake ID: बालाघाट कलेक्टर की फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान! साइबर ठग ऐसे दे रहे हैं ठगी को दे रहे हैं अंजाम

Balaghat Collector Fake ID: ठग ने कलेक्टर मृणाल मीणा की फेक आईडी बनाकर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया. साथ ही IAS भी लिखा है. इसके साथ ही उसने उनसे जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fake ID: बालाघाट कलेक्टर की फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान! साइबर ठग ऐसे दे रहे हैं ठगी को दे रहे हैं अंजाम

Fake ID of Balaghat Collector: बीते कुछ सालों से साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधियों के मनसूबे इतने बढ़ गए है कि आम नागरिकों के नामों से साइबर ठगी के मामले तो सामने आ ही रहे है. लेकिन अब बड़े-बड़े अफसर भी साइबर अपराधियों के निशाने पर है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बालाघाट कलेक्टर (Balaghat Collector) मृणाल मीणा के फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों (Cyber Thug) ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजे गए. कुछ परिचित लोगों से पैसे मांगने का भी मामला सामने आया है.

कलेक्टर के सहयोगी से की पैसों की मांग

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा की फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर उनके पूर्व सहयोगी से 75 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने उज्जैन के जिला पंचायत के अकाउंट ऑफिसर यशवंत गोठवाल को निशाना बनाते हुए पैसे की मांग की. फेक अकाउंट से शख्स को मैसेज आया और खुद को कलेक्टर का दोस्त और सीआरपीएफ का अफसर बताया. वहीं, उसने ट्रांसफर का बहाना बनाते हुए सामान बेचने की बात कही. और 75 हजार रुपये की डिमांड कर दी.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

कलेक्टर के पूर्व सहयोगी यशवंत ने ठग के खाते में 5 रुपये डालकर देखे, ठग ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद शख्स को शक हुआ तो उन्होंने कलेक्टर मृणाल मीणा से संपर्क किया. इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत ही शख्स को आगाह किया और बताया कि ये ठगी की कोशिश है और पेमेंट ने करने के लिए कहा.

फेक आईडी में फोटो का इस्तेमाल

ठग ने कलेक्टर मृणाल मीणा की फेक आईडी बनाकर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया. साथ ही IAS भी लिखा है. इसके साथ ही उसने उनसे जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजने की कोशिश की.

Advertisement

अब पुलिस जांच शुरु

कलेक्टर मृणाल मीणा ने जानकारी मिलने के साथ ही फर्जी अकाउंट का URL लिंक के साथ फेसबुक सहित साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है. अब पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके  फर्जी अकाउंट से कोई पैसे मांगता है तो वे पैसे ना भेजें और तुरंत उस अकाउंट को अनफ्रेंड कर दें.

यह भी पढ़ें : MP में नवरात्रि से पहले पॉलिटिकल गरबा; हिंदू-मुस्लिम को लेकर नेता चला रहे जुबानी डांडिया

यह भी पढ़ें : Indore Dancing Cop: इंदौर का फेमस 'सिंघम' लाइन अटैच; जानिए क्यों हुआ ऐसा एक्शन

यह भी पढ़ें : Rajim-Raipur MEMU Train: रेल नेटवर्क से जुड़ा छत्तीसगढ़ का प्रयाग, रायपुर-राजिम के यात्रियों को फायदा

यह भी पढ़ें : Ujjain News: श्मशान में बिना शव के हो रहा था दाह संस्कार; पकड़े जाने पर खुला चौंकाने वाला राज

Advertisement