MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की बिटिया ने कमाल कर दिया है. दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र श्रीहरिकोटा में वारासिवनी जवाहर नवोदय विद्यालय की आरोही पारधी का चयन हुआ है. यहां वे अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों को समझेंगी.
विद्यालय में गणित के शिक्षक गौरीशंकर पारधी ने बताया कि कक्षा दसवीं में अध्ययनरत बालिका का 18 से 31 मई तक भ्रमण के लिए चयन हुआ है. यह सब भारत सरकार युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम एक कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान करना और उनकी रुचि बढ़ाना है.
क्या है उद्देश्य?
युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान करना. युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उभरते रुझानों के बारे में जागरूक करना. युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना. युवाओं में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा देना.