Bageshwar Dham अस्पताल में पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा एक वार्ड, 10.925 हेक्टेयर भूमि पर होगा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बागेश्वर धाम स्थित पीठ में 100 बेड के कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi in Bagheshwar Dham: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को रिमोट के जरिए प्रस्तावित साइंस और रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया.इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने ऐलान किया है कि इस अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर एक वार्ड होगा.

इस मौके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री के गढ़ा गांव में आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी. शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो जवान का भी ध्यान रखते हैं और किसान का भी. उनकी बात दुनिया में सुनी जाती है. कई राष्ट्रीय अध्यक्ष आपस में बात नहीं करते, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रमुखों से बात होती है.

Advertisement

शास्त्री की माता से भी मिले पीएम मोदी

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी और अपनी मां के बीच हुए संवाद का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता के नाम पर स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री की ओर से अस्पताल का शिलान्यास किए जाने के बाद प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा का भी एक वीडियो के जरिए प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला, कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है

Advertisement

पीएम मोदी किया अस्पताल का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है. कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल

Topics mentioned in this article