बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली से वृंदावन तक की सनातन एकता पदयात्रा निकाली थी. जिसमें लाखों लोगों के साथ कई बड़े नाम भी शामिल हुए. इस यात्रा में भी पंडित धीरेंद्र शास्ती अपने साथ एक झोली लिए हुए नजर आए. उनकी इस झोली में क्या रहता है, इसका राज उन्होंने खुद खोल दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इस वीडियो को दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, तो चलिए जानते हैं धीरेंद्र शास्ती की झोली से क्या खजाना निकला.
Bageshwar dham dhirendra shastri hanuman idols reveal holy bag: प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्ती कह रहे हैं कि आज हम सबको बताएंगे मेरी झोली में क्या है. लोगों को लगता है कि मैं अपनी झोली में पैसा रखता हूं, ऐसा नहीं है. मैं अपनी झोली में गुरुजी की दी हुई संपत्ति रखते हैं, उनकी दी हुई पुरानी माला रखते हैं. इस दौरान वे अपनी झोली से एक छोटी सी हनुमान की काले रंग की मूर्ति निकालकर दिखाते हैं और बताते हैं कि यह बहुत प्राचीन हनुमान जी हैं और बहुत पावरफुल हैं. यही हमको सबकुछ बताते हैं. इसके बाद एक और हनुमानजी की मूर्ति दिखाते हैं, जिसे वे 140 पुरानी बताते हैं और कहते हैं कि यह मूर्ति उन्हें विदेश के एक भक्त ने दी थी.
Bageshwar dham dhirendra shastri hanuman idols reveal: विदेशी भक्त ने दी 140 साल पुरानी मूर्ति.
भक्त के सपने में आए हनुमानजी ने कहा- मुझे वापस कर दो
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्ती कहते हैं कि विदेश में एक भक्तजी के घर में हनुमानजी की मूर्ति 140 साल से थी. उस भक्त के सपने में हनुमानजी आए और उन्होंने कहा कि मेरा चेला भगत आ रहा है, उसे दे देना. इसके बाद उस भक्त ने मुझे यह हनुमानजी दिए थे. ऐसी मूर्ति पूरे भारत में कहीं नहीं देख पाआगे. वीडियो भी देख सकते हैं...