बारिश के बाद इस गांव में सड़क बन जाता है कीचड़
Barwani News in Hindi: बारिश और मॉनसून का सीजन आते ही सरकार और प्रशासन के काम की पोल खुलने लगती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले से सामने आया है. जिले के छोटा बड़दा गांव के प्राथमिक विद्यालय के रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है. बच्चों सहित दिव्यांग शिक्षक को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठीकरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम छोटा बड़दा में स्थित प्राथमिक स्कूल का रास्ता स्कूली बच्चों ओर शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. दरअसल, छोटा बड़दा, जो सरदार सरोवर डुब प्रभावित गांव है, के प्राथमिक स्कूल में 35 से 40 नौनिहाल पढ़ाई करते हैं. स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, जिन्हें भी इस खराब रास्ते के कारण परेशान होना पड़ रहा है. इसमें से एक शिक्षक दिव्यांग है, जो बड़ी मुश्किल से स्कूल प्रांगण तक जा पाते हैं. आए दिन इस कीचड़ से गुजरने के कारण बच्चे इसमें गिरकर गंदे हो जाते हैं.
सड़क पर कीचड़ के कारण बच्चों का स्कूल आना बाधित
हल्की बारिश से ही समस्या शुरू
पूरा मामला ग्राम छोटा बड़दा के कोली मोहल्ला का सरकारी स्कूल का है, जहां हल्की-फुल्की बारिश के बाद ही आने-जाने लायक रास्ता नहीं बचता है. इस गांव के ही रहने वाले किसान राधेश्याम चौबे ने बताया कि उन्हें अपने खेतों की ओर जाने वाले रास्ते से होकर ही जाना पड़ता है, जिसके कारण वह खासे परेशान होते हैं.
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
इस गांव की आशा कार्यकर्ता सरिता सोलंकी ने बताया कि गांव से कोली मोहल्ले तक का रास्ता काफी खराब हो गया है. मौके पर उन्होंने बताया कि वे फिलहाल टीकाकरण के लिए महिलाओं को बुलाने के लिए आई है. बारिश के कारण रास्ता खराब हो जाता है, जिसके कारण एम्बुलेंस इस मोहल्ले में नहीं आती और गरीब परिवार की महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशान होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :- नौकरी पूरा करने के 2 साल पहले कर दिया रिटायर; पति की मौत के बाद पत्नी ने 9 साल लड़ा केस; अब कोर्ट ने ये कहा
समस्या दूर करने के लिए कोई पहल नहीं
स्थानीय निवासी भरत सिंह गोयल ने बताया कि ग्राम छोटा बड़दा के इस कोली मोहल्ले में 40 से 50 परिवार रहते हैं और सभी पिछड़े तबके के हैं. लंबे समय से इस रोड को बनाए जाने की मांग कि जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद रोड बनाने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है.
जवाब देने से पीछे हटे जन प्रतिनिधि
खराब सड़क के इस मामले को लेकर गांव के पंचायत सचिव और सरपंच से बात करने की कोशिश की गई और सवाल किए गए कि मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, लेकिन दोनों ने मामले से जुड़ा कोई भी जवाब देने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Jailor Sent Jail: अंडर ट्रायल कैदी से मांगे थे 2500 रुपए रिश्वत, डिप्टी जेलर साहब इतने साल के लिए भेजे गए जेल