Holi in Mahakal: बाबा महाकाल के दरबार में दिखा होली का मनमोहक नजारा, 51 क्विंटल फूलों से खेली गई होली

Holi 2024 Celebration in Mahakal: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को होने वाली भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली. इस दौरान बाबा महाकाल को गुलाल लगाया गया. सौकड़ों भक्तों ने फाग उत्सव के दौरान 51 क्विंटल फूल सो होली खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर रविवार, 24 मार्च को बाबा महाकाल के आंगन में भगवान और भक्तों के बीच जमकर फूलों की होली (Holi) खेली गई. दरअसल, भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के आंगन में सैकड़ों भक्तों ने 51 क्विंटल फूलों से होली खेली. वहीं शाम को संध्या आरती के बाद महाकाल प्रांगण में होलिका दहन के साथ पूरे देश में होली प्रारंभ हो जाएगी. बीते कई वर्षों से मंदिर में ये होली खेली जा रही है. आज सैकड़ों भक्तों ने भगवान के साथ होली खेल कर अपने आपको धन्य महसूस किया.

देश भर में होली का पर्व सोमवार, 25 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत बाबा महाकाल के प्रांगण से रविवार शाम को होलिका दहन के साथ होगी.

51 क्विंटल फूल से भक्तों ने खेली होली

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज रविवार को होने वाली भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली. भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को गुलाल लगाया गया. महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए भक्त केशव मालेवार ने बाबा के फाग उत्सव में 51 क्विंटल फूल अर्पित किए. भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल ने फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया. नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और फाग उत्सव का आनंद लिया.

Advertisement

Advertisement

भूत प्रेत के संग दोपहर में होगी होली

भस्म आरती के दौरान भक्तों के साथ होली खेलने की परंपरा के बाद आज दोपहर में शिप्रा तक स्थित महाकाल मंडपम में बाबा महाकाल और माता पार्वती अपने अन्य भक्त भूत प्रेत के साथ होली का पर्व मनाएंगे. कुछ समय से चल रही इस परंपरा का निर्वाहन महाकाल शयन आरती परिवार द्वारा किया जाएगा. इसी के बाद यहां पर भोज का भी आयोजन होगा.

Advertisement

ऐसे होगी पर्व की शुरुआत 

आज संध्या आरती के बाद मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा मंत्रोचारण के साथ होलिका दहन किया जाएगा. इस दौरान बाबा महाकाल पर हर्बल गुलाल उड़ाकर जमकर होली खेली जाएगी. इस होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश विदेश से कई भक्त आते हैं. बता दें कि महाकाल मंदिर में होली से एक दिन पहले होली का पर्व मनाने की परंपरा आदि अनादिकाल से चली आ रही.  

ये भी पढ़े: MI vs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और मुंबई के बीच भिड़त, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन