गरीब ऑटोवाले की अनोखी ईमानदारी ! रिक्शे में छूटी 500 के नोटों की गड्डी, रखने से किया इनकार

MP News in Hindi : मां और बहन के साथ एहसान रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचे. वहां उन्होंने थानेदार कमलेश साहू को पूरी घटना बताई और पैसे सौंप दिए. थानेदार साहू ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गरीब ऑटोवाले की अनोखी ईमानदारी ! रिक्शे में छूटी 500 के नोटों की गड्डी, रखने से किया इनकार

Rewa Honest Auto Driver : रीवा में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले एहसान खान ने अपनी ऑटो में छूटे 27,500 रुपये पुलिस को सौंप दिए. उनका कहना था कि ये पैसा किसी जरूरतमंद का हो सकता है... इसलिए इसे सही हाथों तक पहुंचाना जरूरी है. दरअसल, रीवा शहर के बिछिया मोहल्ले में रहने वाले एहसान खान ऑटो चलाकर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं. घर की हालत ठीक नहीं है. बड़ी मुश्किल से दो वक्त का खाना जुटता है. एक दिन एहसान ऑटो लेकर सवारियां ढोने निकले. उनके ऑटो में कुछ सवारियां बैठीं और उन्होंने उन्हें नए बस स्टैंड तक छोड़ा.

सवारियां उतरने के बाद एहसान ने देखा कि उनकी ऑटो गंदी हो गई है. वह सफाई करने लगे. इसी दौरान पिछली सीट पर उन्हें 500-500 के नोटों की गड्डी मिली. उन्होंने नोट गिने तो कुल 27,500 रुपये थे.

Advertisement

पहले की मालिक को ढूंढने की कोशिश

एहसान ने सबसे पहले उन सवारियों को ढूंढने की कोशिश की जो उनकी ऑटो में बैठी थीं. लेकिन उन्हें कोई नजर नहीं आया. इसके बाद एहसान सीधे अपने घर पहुंचे और अपनी मां, पिता और बहन को इस बारे में बताया.

Advertisement

माता-पिता ने दी नेक सलाह

घर पर जब एहसान ने यह बात बताई तो उनके माता-पिता ने कहा कि ये पैसा किसी जरूरतमंद का होगा. न जाने यह किसकी मजबूरी का हिस्सा हो. हो सकता है कि यह किसी के इलाज या किसी जरूरी काम के लिए हो. इसे फौरन पुलिस को सौंप दो ताकि ये सही इंसान तक पहुंचे.

Advertisement

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

कपड़े धोने वाले धोबी ने वापस लौटाए 50 हजार तो गदगद हुआ मालिक, इनाम में दिए ₹2100

ईमानदारी ! बाइक वाले के जेब से गिर गई नोटों की गड्डी, ऑटो चालक ने पाई-पाई कर दिया वापस

ऑटोवाले ने पुलिस को जाकर सौंपा पैसा

मां और बहन के साथ एहसान रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचे. वहां उन्होंने थानेदार कमलेश साहू को पूरी घटना बताई और पैसे सौंप दिए. थानेदार साहू ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं.

SHO कमलेश साहू ने कहा कि

❝ आजकल इतनी ईमानदारी कम देखने को मिलती है. मैं अपने उच्च अधिकारियों से कहकर एहसान को सम्मानित कराने की सिफारिश करूंगा. ❞

Topics mentioned in this article