Madhya Pradesh News in Hindi: ग्वालियर (Gwalior) पुलिस को इस बार चुनौती देते हुए ऑटो चालक का बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट (Dangerous stunt) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी मस्ती में चूर ऑटो चालक दो पहियों पर उठाकर सड़क पर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहा है.
ऑटो चालक का सड़क पर स्टंट
चालक को सड़क पर स्टंट करता देख सामने से आ रहे एक अन्य रहागीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी है.
खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल
दरअसल, ग्वालियर में एक ऑटो चालक सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा है, जिसका वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक दो पहियों पर ऑटो को उठाकर सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहा है.
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
ऑटो चालक खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.
बता दें कि है कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक आए दिन पुलिस की नाक के नीचे स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि वीडियो के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़े: मंदसौर में करप्शन का ऐसा भी पीड़ित ! नहीं मिला इंसाफ तो 'लोटते-लोटते' कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी