Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में ये बात आयी सामने, जानिए क्या आरोप लगे थे?

Sidhi Collector: जय टाइगर रिजर्व को भेजी गई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बड़का डोल गेट में एंट्री व संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के भीतर स्टाफ तथा अन्य लोगों से बातचीत करने पर यह पता चला है कि सीधी कलेक्टर द्वारा किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, साथ ही वह अपने निजी जिप्सी से संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के भीतर नहीं गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sidhi Collector: कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी

Sidhi Collector: सीधी कलेक्टर स्वरोचित सोमवंशी के मामले का खुलासा हो गया है. संजय टाइगर रिजर्व में जिप्सी ले जाने के मामले में जो जांच हुई उसमें पाया गया है कि वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट (Wildlife Activist) द्वारा मनमानी तरीके से आरोप लगाए गए थे और जो भी शिकायतें की गई थीं, वह सभी शिकायतें निराधार एवं झूठी है. ऐसे में अब वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट और शिकायतकर्ता अजय दुबे की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शिकायतकर्ता अजय दुबे के खिलाफ जांच की जा सकती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जांच में क्या सामने आया?

इस मामले में बताया गया कि संजय टाइगर रिजर्व के 36 गांव का विस्थापन का कार्य जारी है, जिसमें आधे से अधिक गांव का विस्थापन हो चुका है. जहां परिवार विस्थापित हुए हैं, वहां की स्थिति को देखने के लिए सीधी कलेक्टर स्वरोचित सूर्यवंशी शासकीय व्यवस्था से उपलब्ध करायी गई थी. जांच में पाया गया है कि कलेक्टर अपने निजी वाहन के बजाय शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से उन गांव के भ्रमण पर गए थे. साथ ही शासकीय कार्य के चलते ही संजय टाइगर रिजर्व के भीतर उनको उस दिन को देखा गया था.

Advertisement

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

Advertisement

मलेरिया विभाग ने लिखा उमरिया कलेक्टर को पत्र

इस मामले में मलेरिया विभाग उमरिया ने कलेक्टर उमरिया को पत्र लिखकर के कहा है कि सीधी संजय टाइगर रिजर्व में जिस जिप्सी क्रमांक MP 54 ZA 3935 को मलेरिया विभाग उमरिया का होना दर्शाया गया है उसका उमरिया मलेरिया विभाग से कोई लेना-देना नहीं है. उमरिया में सिर्फ एक ही जिप्सी क्रमांक MP 02 1072 है, ऐसे में वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे के द्वारा उमरिया मलेरिया विभाग से चोरी की जिप्सी का सीधी कलेक्टर द्वारा उपयोग की शिकायत फर्जी व झूठी  हो जाती है. इस बात का खुलासा भी मलेरिया विभाग उमरिया द्वारा पत्र जारी करके किया गया है.

Advertisement

Viral Wedding: एक दूजे की हुईं सोनम-मानसी! नौगांव में समलैंगिक शादी का अनोखा मामला, ऐसी है इनकी Love Story

उप मंडल अधिकारी की जांच हुई पूरी

संजय टाइगर रिजर्व की उपवन मंडल अधिकारी के द्वारा क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व को भेजी गई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बड़का डोल गेट में एंट्री व संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के भीतर स्टाफ तथा अन्य लोगों से बातचीत करने पर यह पता चला है कि सीधी कलेक्टर द्वारा किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, साथ ही वह अपने निजी जिप्सी से संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के भीतर नहीं गए थे. बल्कि विस्थापन के मुद्दे में विस्थापित गांव का दौरा करने के लिए एवं लोगों से मुलाकात करने के लिए वह संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गए थे ऐसे में जो भी शिकायतें की गई थी वह झूठी एवं निराधार पाई गई है.

क्या थी शिकायत?

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए थे कि सीधी कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी संजय टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कलेक्टर ने उमरिया स्वास्थ्य विभाग की जिप्सी से अवैध सफारी की है.

यह भी पढ़ें : CM मोहन ने कहा- MP के विश्वविद्यालय शुरू करें मेडिकल कॉलेज, सरकार करेगी हर संभव मदद

यह भी पढ़ें : MP में 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, 5वीं में 92.70% व 8वीं में 90.02 फीसदी स्टूडेंट हुए Pass, यहां चेक करें रिजल्ट