Attacks on MLA: आरंग विधायक गुरु खुशवंत की गाड़ी पर हमला, बाल–बाल बचे नेताजी

CG News: जब यह हमला हुआ, उस वक्त विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित निवास लौट रहे थे. लौटते समय चारभांठा ढोलिया और भोईनी भांठा के बीच बाईपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाजी शुरू कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब यह हमला हुआ, उस वक्त विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित निवास लौट रहे थे. लौटते समय चारभांठा ढोलिया और भोईनी भांठा के बीच बाईपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाजी शुरू कर दी गई.

विधायक की गाड़ी के शीशे टूटे

गौरतलब है कि पत्थर इतनी तेज़ी से फेंके गए कि यदि गाड़ी धीमी होती, तो सीधा कांच तोड़ते हुए पत्थर विधायक को लग सकता था. यह हमला अत्यंत गंभीर माना जा रहा है. पत्थरबाजी से विधायक की गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि, गाड़ी तेज होने की वजह से हमलावर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए. लिहाजा, विधायक को किसी तरह की चोट नहीं आई.

यह भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में भगदड़ , एक करोड़ 55 लाख के इनामी समेत 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने डाले हथियार

घटना के तुरंत बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पत्थरबाजी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी गई. विधायक फिलहाल सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- लाडली बहनों को हर हाल में दूंगा प्रतिमाह ₹3000, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Topics mentioned in this article