मदद के बहाने बदल दिया ATM Card फिर निकाल लिए रुपये, Transaction का जब आया मैसेज तब पहुंचा थाने

Gwalior Scam Case: ग्वालियर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ. एक व्यक्ति ने दूसरे की मदद करने के बहाने उससे अपना एटीएम कार्ड बदल लिया. उसके बाद उसके खाते से पैसे भी निकाल लिए. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर में एटीएम को लेकर बड़ा स्कैम

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में शातिर ठगों ने एटीएम (ATM Fraud) से रुपये निकालने गए एक व्यक्ति को मदद के बहाने झांसे में लेकर उसका एटीएम बदलकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए. व्यक्ति जब घर पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने के मैसेज मिले जिस पर उसने तुरंत थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. यहां आनंद नगर निवासी जगदीश सिंह सिसोदिया अपने कॉलोनी के बाहर लगे एसबीआई के एटीएम पर 3 मई को पैसे निकालने पहुंचे थे. जब एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे थे, तो उनका एटीएम कार्ड मशीन में अटक गया. इस दौरान एटीएम मशीन के पास मौजूद युवकों ने उनकी मदद का झांसा देकर उनसे एटीएम बदल लिया और दूसरा कार्ड मशीन में फंसा दिया. साथ ही, दिलासा दिया कि हेल्पलाइन नंबर पर कंप्लेंट करने से शाम तक एटीएम वापस मिल जाएगा. 

Advertisement

लेकिन, जब जगदीश सिंह एटीएम मशीन से घर के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में उनके खाते से 25 हजार रुपये काटे जाने का मैसेज उन्हें मिला. वे वापस एटीएम मशीन पर पहुंचे लेकिन वहां युवक गायब मिले. इसके बाद उन्होंने तत्काल बहोड़ापुर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 2-3 लाख रुपये वाली अनोखी विंटेज कार! सागर के युवक ने किया कमाल, 50 रुपये में कराएगी 170 किमी सफर...

Advertisement

आरोपियों की तलाश में पुलिस

बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जुटा कर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Mobile Chor Gang: उज्जैन में फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 20 लाख रुपये के 51 मोबाइल जब्त, ऐसे करता था हाथ साफ

Topics mentioned in this article