Amarwara Assembly By Election: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. आदिवासी नेत्री और सरकार की मंत्री निर्मला भूरिया ने भरोसा जाताया कि अमरवाड़ा की जनता बीजेपी को जिताएगी. क्योंकि जनता को पता है कि बीजेपी ने ही विकास किया है.
कमलनाथ का असर अब खत्म, नहीं रहा अब कांग्रेस का गढ़
NDTV से बातचीत करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा, 'मैं ख़ुद बहुत समय तक अमरवाड़ा में रही. वहां चुनाव प्रचार किया. उपचुनाव में पूरी तरह BJP की लहर है. हमारे प्रत्याशी दोबारा जीतकर आ रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के मन में BJP को लेकर जगह है. उन्हें पता है विकास उनका BJP ने किया है. कांग्रेस कहीं से कहीं तक मुक़ाबले में नहीं है.
रामनिवास रावत को उपचुनाव से पहले मंत्री बनाए जाने की शिकायत को लेकर भूरिया ने कहा कि ये सब ग़लतफ़हमी है ऐसा कुछ भी नहीं है.
2013 से कांग्रेस के कब्जे में है अमरवाड़ा सीट
साल 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर थी, लेकिन उस दौरान यहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह बट्टी चुनाव जीत गए थे. इसके बाद 2008 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थामने वाले प्रेम नारायण ठाकुर चुनाव जीते थे, लेकिन 2013 से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. दरअसल, 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा था और वो चुनाव जीते थे और तब से अब तक ये सीट कांग्रेस के कब्जे में था, लेकिन अब कमलेश प्रताप शाह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं.
हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं कमलेश प्रताप शाह
कांग्रेस की टिकट पर लगातार 3 बार अमरवाड़ा से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले कमलेश प्रताप शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. कमलेश प्रताप शाह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वहां उपचुनाव हो रहे हैं.
ये भी पढ़े: भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर फिर लगा ब्रेक: 149 बसों के पहिए थमे, यात्री हुए परेशान