Asia Cup: सुन ले बेटा पाकिस्तान... CM मोहन यादव ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इंदौर में मनाया भारत की जीत का जश्न

India vs Pakistan Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत का जश्न मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में इंदौर के खेल प्रेमियों और श्रदालुओं के साथ मनाया. मुख्यमंत्री के आव्हान पर मोबाइल टॉर्च जलाकर इंदौर में जीत का जश्न मनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India vs Pakistan Asia Cup 2025: टीम इंडिया की दुबई में एशिया कप फाइनल में जोरदार जीत का जश्न मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में जमकर मना. इधर, इंदौर में भारत की जीत का जश्न जमकर मना. लोग सड़कों पर पटाखा फोड़ते दिखे. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav Celebration) ने भी इंदौर में खेल प्रेमियों के साथ जमकर भारत की जीत का जश्न मनाया.

पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत का जश्न मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में इंदौर के खेल प्रेमियों और श्रदालुओं के साथ मनाया. सीएम मोहन यादव ने मोबाइल टॉर्च जलाकर भारत की जीत का जश्न मनाने का आग्रह किया.

CM मोहन ने टॉर्च जलाकर जश्न मनाने का किया आग्रह

इंदौर के मां कनकेश्वरी नवरात्रि पंडाल में सीएम मोहन यादव और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे. इस दौरान सीएम यादव ने लोगों से जीत के नारे लगवाए. उन्होंने वहां मौजूद खेल प्रेमियों से मोबाइल की टॉर्च जलाने का आग्रह किया.

'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान...'- CM

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में जीत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान की लानत-मलामत की.सीएम ने कहा कि यहां मौजूद हर शख्स के मोबाइल का टॉर्च चलना चाहिए. जब सारे मोबाइल के टॉर्च जल गए तो मोहन यादव ने नारे लगाए. उन्होंने कहा, 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान...' मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे-जैसे नारे लगाते वहां मौजूद लोगों ने भी उसे दोहराते रहे.

ये भी पढ़ेRight to education: मोहन यादव आज हरदा को देंगे बड़ी सौगात, CM प्राइवेट स्कूलों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 489 करोड़ रुपये

Advertisement
Topics mentioned in this article