Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को अशोकनगर ज़िले के रुसल्ला गांव पहुँचे और पूर्व सांसद केपी यादव के पिताजी स्व. रघुवीर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि रघुवीर सिंह जी का सम्पूर्ण जीवन लोक-कल्याण हेतु समर्पित रहा. उनकी सरलता और सेवा भावना सदैव प्रेरणा देती रहेंगी. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने आक्रामक लहजे में कांग्रेस पर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी घोषणाएं भी कीं. उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
अशोकनगर से हुई ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अशोकनगर जिले के ग्राम रुसल्ला में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी तक और खेल का मैदान विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.
दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन और फिर गोवर्धन पूजा : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "पूरे प्रदेश में गीता भवन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन और फिर गोवर्धन पूजा भी होगी. हमारे लिए सभी त्योहार प्रेरणादायी हैं. प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. वर्तमान में 9% दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर 20% तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है."
कांग्रेस को ऐसे घेरा
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फैसला सुनाया था तो सत्ता में रहने वालों को उसे लागू करने का साहस दिखाना चाहिए था. कांग्रेस के शासनकाल में राम का नाम लेने पर दंगे होते थे, जबकि अब वही कांग्रेस खुद को राम से जोड़ने की बात करती है.
उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस की सोच महिलाओं के प्रति अपमानजनक है. सीएम ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे बयानों का विरोध करें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि "कांग्रेसी कहते हैं कि लाडली बहनों को आने वाले पैसा से बहनें दारू-शराब पी जाती हैं. अब कांग्रेसी आएं तो उनसे पूछना कि इन पैसों का उपयोग हमारे परिवार के लिए हो रहा कि नहीं."
यह भी पढ़ें : Digital Navratri: डिजिटल दुर्गा पूजा; ऑनलाइन दर्शन से आरती तक Gen Z के बीच जोर पकड़ रहा है ऐसा ट्रेंड
यह भी पढ़ें : MP High Court: 4.82 लाख मामले पेंडिंग; अब 10 जजों की स्पेशल बेंच में होगी सुनवाई, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : Snake Bite: कोरबा में सांप का कहर; एक ही परिवार के तीन लोगों को डसा, पिता-पुत्र की मौत महिला की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : CG Vyapam Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट