Former Congress MLA Daggiraja Bail: कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को अशोकनगर पुलिस ने शिवपुरी से गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई. कोर्ट ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.
डग्गीराजा ने एक गोली से 6-6 यादव मारने की धमकी दी थी
कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश जारी किया. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया था तो वो बीजेपी में नहीं गए थे. इसलिए उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है.
बता दें कि पूर्व विधायक गोपाल सिंह के खिलाफ अशोक नगर पुलिस ने सोमवार को FIR दर्ज की थी. डग्गी राजा पर यादव समाज को धमकी देने का आरोप है. एक वायरल वीडियो में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा था कि मैं सिंधिया से भी नहीं डरा...
विवादित बयान के बाद पूर्व विधायक गिरफ्तार
हालांकि विवाद बढ़ने पर पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने वीडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोड़कर मांफी भी मांग ली थी, लेकिन आक्रोशित यादव समाज ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसके बाद उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एमपी एमएलए कोर्ट मे पेश किया.
25 हजार रुपये के मुचलके पर मिली जमानत
MP-MLA कोर्ट में गोपाल सिंह चौहान के वकील अवधेश सिंह तोमर ने दलील रखी कि उन्हें राजनीति विद्वेष के चलते उन्हें फंसाया जा रहा है. उनके वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. कोर्ट ने दलील सुनने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक को 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया.
ये भी पढ़े: ये फ्रूट नहीं ATM है! एक बार उगाने के बाद 25 साल तक देगी मुनाफा, जानें क्या कहते हैं किसान