Ashoknagar Collector Aditya Singh: अशोकनगर जिले में सिंध नदी की बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. बीते तीन दिनों में कई गांवों में पानी भर गया. कई मकान गिर गए. गृहस्थी नष्ट हो गई और कई परिवार बेघर हो गए. फसले भी बर्बाद हो गई. हालांकि अब तीनों दिनों बाद नदियों का पानी कम होते ही बाढ़ के बाद बर्बादी के मंजर की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. इधर, पीड़ित लोगों की पीड़ा सुनने के लिए अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह आज सुबह 6 बजे से साइकिल से नईसराय की ओर निकले. इस दौरान वो गांव-गांव में रुककर बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही घर और खेतों को जाकर भी देखा.
खुद साइकिल चलाकर बाढ़ प्रभावितों इलाकों में पहुंचे कलेक्टर आदित्य
अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह आज सुबह 60 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करके अखाईघाट, शाजापुर और पौरुखेड़ी गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ के बाद बर्बादी का मंजर देखा. कलेक्टर ने घरों और खेतों में पहुंचकर पीड़ितों की परेशानी सुनी. साथ ही साइकिल से गांव गांव में रुककर ग्रामीणों से चर्चा की. इसके बाद बाढ़ प्रभावितों को कलेक्टर ने राहत सामग्री वितरित की.
गांव में घूमकर देखा बर्बादी का मंजर, पीड़ितों से की चर्चा
बता दें कि सिंध नदी ने खाईघाट और शाजापुर गांव में जमकर तबाही मचाई है. इस दौरान आधा सैकड़ा घर जमींदोज हो गए.
पीड़ित ग्रामीणों को बांटा भोजन और खाद्य सामग्री
कलेक्टर आदित्य सिंह ने पीड़ितों के बीच खाने-पीने की सामग्री वितरित की. इसके अलावा सभी पीड़ित परिवारों को रजाई और गद्दा भी वितरित कराए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को अनाज और नगदी राहत राशि भी जल्द वितरित कराई जाएगी.
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि लगातार राजस्व की टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है और जो सर्वे किया गया है उससे ग्रामीण सन्तुष्ट भी नजर आए है. ग्रामीणों की कैसे क्या मदद की जा सकती है उसी का आंकलन करने के लिए आज सुबह से सिंध नदी से प्रभावित तीनों गांवों का भृमण करके पीड़ितों की परेशानी को देखा. इस दौरान स्थानीय विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: Shivpuri Flood Situation: उजड़ गए गांव के गांव... किसानों की फसल चौपट, बाढ़ से तबाही की खौफनाक तस्वीरें
-