Gehu kharidi kendra : यहां गेहूं खरीदी केंद्र में लापरवाही करना पड़ा भारी, समिति प्रबंधक और पटवारी निलंबित

Gehu kharidi kendra : गेहूं खरीदी केंद्र में लगातार लापरवाही की जा रही थी. इसकी शिकायत होने के बाद खुद कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने निरीक्षण किया तो अनियमितताएं मिली. जानें पूरा मामला कहां का है..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wheat Procurement Center : मध्य प्रदेश में इन दिनों उपार्जन केंद्रों में लगातार खरीदी का काम जारी है. वहीं, कुछ खरीदी केंद्रों में भयंकर लापरवाही की जा रही है. कुछ इसी तरह की लापरवाही अशोकनगर जिले के एक खरीदी केंद्र में चल रही थी. मामला जिला कलेक्टर के पास तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत बड़ी कार्रवाई की. समिति प्रबंधक और पटवारी निलंबित हो गए.

दरअसल, अशोकनगर जिले में गेहूं उपार्जन में खरीदी केंद्रों पर लगातार अनियमित्ताओं की शिकायतें मिल रहीं थी. इसी को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह ने ईसागढ़ ब्लॉक के दो खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पिपरेसरा मर्यादित ईसागढ़ अंतर्गत राम वेयरहाउस और बालाजी वेयरहाउस ग्राम कदवाया का शुक्रवार को निरीक्षण किया.

तौल किए जाने पर एक बोरी का वजन कम निकला

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने सेवा सहकारी समिति पिपरेसरा के अंतर्गत गेहूं का उपार्जन का भंडार बालाजी वेयर हाउस में किए जाने के संबंध में जानकारी ली.  साथ ही बारदानों में उपार्जित गेहूं की तौल कराई गई. तौल कराए जाने पर एक बोरी का वजन कम पाया गया. उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य का समय-समय पर निरीक्षण नहीं करने पर ईसागढ़ एसडीएम ,तहसीलदार, केंद्र प्रभारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए.

निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किए जाने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने एसडीएम से सेवा सहकारी समिति ईसागढ़ अंतर्गत दोनों वेयर हाउसों का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किये जाने के निर्देश दिए. इस दौरान फसलों की तुलाई के लिए समिति में आने वाली उपज की ऑनलाइन एंट्री और ऑनलाइन पर्ची दिए जाने संबंधी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सर्वेयर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने एफ.ए.क्यू की गुणवत्ता की जांच के संबंध में सर्वेयर से और किसानों से उपार्जित की गई फसलों के बारे में विस्‍तार से जानकारी ली. साथ ही कलेक्टर ने फसल तुलाई की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच कर पंचनामा बनवाए जाने के निर्देश तहसीलदार को दिए. उन्होंने वेयर हाउस में उपस्थित कृषकों से पेयजल, छाया, बैठने, फसल तुलाई और भुगतान के संबंध में विस्तार से जानकारी चाही है.

समिति प्रबंधक को निलंबित किए जाने के दिए निर्देश

इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने श्रीराम वेयर हाउस में चना,मसूर,सरसों की खरीदी का रिकॉर्ड विधिवत संधारित नहीं पाए जाने और केंद्र की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर एक्शन लिया. स्टाक की उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध न कराने पर समिति प्रबंधक उपेन्‍द्र शर्मा को निलंबित किए जाने का निर्देश एसडीएम को दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  रसगुल्ला चुराया, नमक चुराया और बकरियां चुराई पर पुलिस 'मुस्कुराई' ! नए कानून का ये झोल आपको पता है?

समिति प्रबंधकों की मनमर्जी 

साथ ही निरीक्षण के दौरान केंद्र पर उपस्थित पटवारी बलवीर सिंह यादव को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर और सही जानकारी न देने पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए. इस तरह कलेक्टर के निरीक्षण में जो स्थिति सामने आई है, उसको देखकर कहा जाएगा कि गेहूं खरीदी भगवान भरोसे और समिति प्रबंधकों की मनमर्जी से ही चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Killer Father : क्रूरता की हदें पार, हैवान पिता ने दो मासूम बेटों की कर दी हत्या; पत्नी का भी दबाया गला