MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है.वहीं, राहत वाली बात ये है कि आरोपियों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से जान बचाकर करीब 15 मजदूर अशोकनगर लौटने में सफल रहे. आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर आए मजदूर सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के जयपुरा तहसील अंतर्गत स्थित हैडा मेडल कंपनी में ये मजदूर काम करने गए थे. इस कंपनी में चाय पत्ती तोड़ने का काम करवाया जा रहा था.
कौन है अफसर अली ?
ठेकेदार अफसर अली आदिवासियों को लेकर कनार्टक गया था. अफसर अली वहां से कंपनी से पैसे लेकर भाग गया. इसके बाद कंपनी ने सभी मजदूरों को बंधक बना लिया गया. फिर बंधक मजदूरों के परिजनों ने जब शिकायत की, उसके बाद 15 मजदूरों को पैसा लेने भेजा गया. कोलुआ, क्यापुर और सुमेर गांव के 70 आदिवासियों के बंधक की खबर के बाद जिले में हड़कंप मचा है. पुलिस-प्रशासन का अमला अलर्ट हो गया. पीड़ितों के परिजनों ने इस मामले को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें- Jabalpur: बाल सुधार गृह से भागे 8 नाबालिगों का नहीं मिला कोई सुराग, सुरक्षा गार्ड पर हमला कर हुआ था फरार
बंधकों में 2 नाबालिग बच्चियां भी अशोकनगर पहुंची
एसपी विनीत जैन ने मानकुंवर बाई की शिकायत पर 15 बंधकों को छुड़ाया गया. बंधकों के अशोकनगर पहुंचने पर बड़ा खुलासा हुआ. अभी 70 आदिवासी और हैं चिकमंगलूर जिले के जयपुरा तहसील में बंधक हैं. 15 बंधकों में 2 नाबालिग बच्चियां भी अशोकनगर पहुंची. पुलिस की टीम ने कहा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की पवित्र डुबकी, प्रयागराज में भव्य आयोजन