Ashish Sharma Madhya Pradesh: तिरंगे में लिपटा शहीद बेटा… गमज़दा पिता… और शहादत पर गर्व करते सैकड़ों लोग…. एक तरफ बेटे के लिए मां की चीखें थीं तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स के भावुक जवान. इस बीच पिता देवेंद्र शर्मा ने शहीद बेटे आशीष शर्मा को आखिरी बार सैल्यूट किया तो वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति अपनी भावनाएं और आंसू रोक नहीं पाया.
Ashish Sharma Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें- Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गलियां जहां से गुजरनी थी बारात
Ashish Sharma Martyred: नक्सली ऑपरेशन में शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा
नक्सली ऑपरेशन में शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का अंतिम संस्कार 20 नवंबर 2025 को उनके पैतृक गांव बोहानी, जिला नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में किया गया. गांव बोहानी के शासकीय हाई स्कूल के मैदान में दाह संस्कार किया गया है. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ और शहीद के छोटे भाई अंकित शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी. सुबह शहीद की श्रद्धांजलि यात्रा बालाघाट से नरसिंहपुर पहुंची थी.
Ashish Sharma Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम
Ashish Sharma Inspector: श्रद्धांजलि यात्रा में जनसमुद्र और भावुक नारे
श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए. ‘‘आशीष भैया अमर रहें'' और ‘‘अंतिम यात्रा पर जांबाज़ सिपाही'' के नारों से आसमान गूंज उठा. गांव बोहानी में जब शवयात्रा उनके घर से शुरू हुई तो कोहराम मच गया. मां शर्मिला शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शहीद की अर्थी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी कंधा दिया.
Ashish Sharma Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्द होनी थी शादी?
शहीद आशीष शर्मा के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री यादव ने घोषणा की कि शहीद आशीष शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी. सरकारी नौकरी के नियमों में ढील देकर शहीद के छोटे भाई को मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही गांव बोहानी में बनने वाले पार्क और स्टेडियम का नाम भी शहीद आशीष शर्मा के नाम पर रखा जाएगा.
Ashish Sharma Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें- आशीष शर्मा: शादी से 2 माह पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बेटा, आखिरी सैल्यूट करने उमड़ा पूरा नरसिंहपुर
Ashish Sharma Shaheed Anti-Naxal Operation: शहादत से पहले आखिरी मिशन
आशीष शर्मा मध्य प्रदेश पुलिस की एंटी नक्सल हॉक फोर्स में इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ थे. बीते बुधवार को उनकी टीम ने मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित रिसिल्युक्त राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कौहापानी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया था. कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में उन्हें चार गोलियां लगीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने अंतिम सांस ली और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए.
Ashish Sharma Madhya Pradesh
ये भी पढ़ें- जांबाज शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि, फूट-फूट कर रोये पुलिस अधीक्षक- VIDEO
Martyr Ashish Sharma: बहादुरी और नेतृत्व की कहानी
अपने करियर में शहीद आशीष शर्मा ने कई सफल नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया और मध्य प्रदेश पुलिस के सबसे बहादुर और रणनीतिक अफसरों में शामिल हो गए. फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा जंगल में किए गए एक अभियान में उन्होंने और उनकी टीम ने चार नक्सलियों को ढेर किया था. यह ऑपरेशन इतना महत्वपूर्ण साबित हुआ कि अब इसे पुलिस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग DSPs की केस स्टडी के रूप में पढ़ाया जाता है और प्रशिक्षुओं को घटनास्थल का निरीक्षण भी कराया जाता है.