हिट एंड रन के दौरान अनियंत्रित होकर घर से टकराई स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत से मचा कोहराम

Hit and Run Case: हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 5 और बाइक सवार एक व्यक्ति यानी कुल 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में करीब 8 लोग सवार थे. इनमें से स्कॉर्पियो  सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anuppur Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा (Road accident) सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 43 पर झिरिया टोला से  बेलिया जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटर बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार से जा टकराई.

इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 5 और बाइक सवार एक व्यक्ति यानी कुल 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में करीब 8 लोग सवार थे. इनमें से स्कॉर्पियो  सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक बलिया छोट गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-  गंभीर हालत में चार घंटे तक तड़पता रहा मासूम, 108 एंबुलेंस को नहीं दिए पैसे तो चली गई वापस... परिजनों ने लगाए आरोप

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल

हादसे की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और स्वेच्छा अनुदान से घायलों को 10-10 हजार और मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की राशि देने का ऐलान किया. साथ ही प्रशासन ने मृतकों को अंत्येष्टि के लिए 5-5 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की बात कही है. अनूपपुर जिला प्रशासन के लोग भी सुबह से घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना कर रहे हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- सबसे साफ शहर इंदौर में गुटखा थूका, रोका तो चाकू से गोदकर ढाबा संचालक की ले ली जान