MP News: पुलिस वालों पर खड़े हो रहे सवाल, तस्करों से जब्त 80 किलो गांजा तीन लाख रुपये में बेचा

Anuppur News in Hindi: अनूपपुर पुलिस सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में है. इसमें वे जब्त किए गए गांजे का सौदा करते हुए नजर आ रहे हैं. 80 किलो गांजे का सौदा पुलिस वालों ने महज तीन लाख रुपये में कर दिया. आइए आपको मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनूपपुर पुलिस ने अवैध तरीके से बेंच दिया गांजा

Latest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर पुलिस (Anuppur Police) पर सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि तस्करों से जब्त गांजा (Seized Drugs) को पुलिस वालों ने बेच दिया है. जब्त किए गए 80 किलो गांजा का पुलिस वालों ने मिलकर सौदा कर दिया. इसका पुलिस वाले 5 लाख रुपये में सौदा कर रहे थे, लेकिन बार्गेनिंग कर 3 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया गया.

कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया में अनूपपुर पुलिस के कार्य प्रणाली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग पोस्ट कर रहे हैं कि आम जनता होती तो FIR दर्ज होती, लेकिन पुलिस कर्मी ही तस्कर निकले तो सिर्फ लाइन अटैच किया गया है. पूरा मामला अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा का है. ASI और अन्य पुलिस कर्मी गांजा तस्करों को पकड़ने गए थे. सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी लगी है कि इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Bhopal: सबसे साफ राजधानी की झुग्गियों के हाल! गंदगी से कैसे प्रभावित हुई बच्चों की शिक्षा, देखिए ये रिपोर्ट

पुलिस वालों का मामले पर बयान

इस पूरे मामले में जब एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले में ASI अरविंद राय और SI राघव बागरी को SP कार्यालय अटैच कर दिया गया है. यह पूरी घटना 25 मार्च के शाम की बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: 25 लाख की इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु ढेर, बरामद हुआ INSAS राइफल

Topics mentioned in this article