अजीब बीमारी: अनूपपुर में बच्ची की आंख से आंसू की जगह निकल रहे पत्थर ! डॉक्टर कर रहे इलाज

अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक 15 वर्षीय बच्ची की आंख से आंसू निकलने की जगह पत्थर निकल रहा है. हालांकि बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां नेत्र विभाग के स्पेशलिस्ट बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आंख से आंसू की जगह एक 15 वर्षीय बच्ची की आंख से निकल रहा पत्थर.
अनूपपुर:

आंख से आंसू निकलना आम बात है. आप सभी ने इसे देखा, सुना और खुद भी महसूस किया होगा, लेकिन अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक 15 वर्षीय बच्ची की आंख से आंसू निकलने की जगह आंख से पत्थर निकल रहा है. बच्ची की आंख से पत्थर निकलने के बाद परिजन भी हैरान और परेशान हो गए हैं. हालांकि बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां नेत्र विभाग के स्पेशलिस्ट बच्ची का इलाज कर रहे हैं. 

पहले आई फ्लू की हुई थी समस्या

बता दें कि अनूपपुर जिले के निमहा गांव के रहने वाले उत्तम सिंह की 15 वर्षीय बेटी सरस्वती बाई को पहले आई फ्लू की समस्या हुई और बाद में बच्ची की आंख से पत्थर निकलने लगे. बेटी की हालात को देखते हुए परिजनों को जादू टोना होने की आशंका लगी और वे झाड़ फूंक करवाने लगे.

Advertisement

हालांकि इसकी जानकारी अनूपपुर बीएमओ को मिली और डीएम अनूपपुर धनीराम ने अपनी गाड़ी को भेज कर बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां अब नेत्र विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

Advertisement

डॉक्टर कर रहे बच्ची का इलाज

डॉक्टर जनक सारीवान ने बताया कि जो पत्थर परिवार वाले दिखा रहे हैं वो आंखों से किसी भी तरह से संबंध नहीं रखता है. फिर भी हम खून जांच व अन्य तरह की जांच करा रहे हैं. जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. डॉक्टर ने बताया कि यह आंख की एलर्जी है. कभी-कभी कुछ केस में आंख से निकलने वाला कीचर पत्थर जैसा हो जाता है, लेकिन अभी हम इसकी जांच कर हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: लद्दाख में सतना का सपूत विवेक पांडे शहीद, दिसंबर में होने वाली थी शादी

Topics mentioned in this article