क्रूरता ! पुलिस ने पकड़ी 315 बकरियां, कमरे में किया बंद, दम घुटने से मर गईं 70-80 बकरियां

Rewa : इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई की है. ASP अनिल सोनकर ने बताया कि 315 बकरियां बरामद की गईं और ट्रक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रूरता ! पुलिस ने पकड़ी 315 बकरियां, कमरे में किया बंद, दम घुटने से मर गईं 70-80 बकरियां

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चोरहटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. बकरी पालकों का कहना है कि पुलिस ने 315 बकरियों को जब्त किया, अवैध रूप से उनसे पैसे वसूले और गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान बकरियों को जबरदस्ती एक छोटे से स्थान पर बंद कर दिया गया...जिससे 70-80 बकरियों की मौत हो गई. इससे बकरी पालकों को लगभग 7-8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा बाईपास पर अक्सर बकरी खरीदने और बेचने वाले व्यापारी अपनी बकरियों को इकट्ठा करते हैं. वहां से वे बकरियों को ट्रकों में लादकर अलग-अलग शहरों में बिक्री के लिए भेजते हैं. कुछ दिन पहले पुलिस ने इसी जगह पर छापा मारा और 315 बकरियों को जब्त कर लिया.

पुलिस पर क्या लगे आरोप ?

बकरी पालकों का आरोप है कि पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 7-8 लोगों को पकड़ लिया और धमकाया कि वे हमेशा इस जगह पर बकरियों को इकट्ठा क्यों करते हैं. इसके बाद पुलिस ने बकरियों को रीवा के रउसर इलाके में ले जाकर एक घर का ताला तुड़वाया और उन्हें जबरन वहां बंद कर दिया.

Advertisement

दम घुटने से मरी बकरियां

बकरी पालकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को समझाने की कोशिश की कि जगह छोटी है और इतनी बकरियों को रखने से उनकी जान को खतरा हो सकता है, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. परिणामस्वरूप, 70-80 बकरियों की दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement

बकरी पालकों का आरोप - जबरन वसूले पैसे

बकरी पालकों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे जबरन पैसे वसूले. उनके पास नकद पैसे नहीं थे... तो फोन Pay के जरिए किसी सोनाली कुशवाहा के नाम पर ₹20,000 ट्रांसफर करवाए गए. इसके अलावा, गाड़ी मालिक से भी ₹20,000 की वसूली की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस ?

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई की है. ASP अनिल सोनकर ने बताया कि 315 बकरियां बरामद की गईं और ट्रक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इधर, बकरी पालकों का कहना है कि उनकी बकरियों की मौत हो गई... उनके पैसे भी चले गए और उल्टा उन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : 

• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब

• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप

Topics mentioned in this article