Sagar Police Commissioner: सागर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, वीरेंद्र सिंह रावत के बाद इन्हें मिला प्रभार

Sagar Police Commissioner: अनिल सुचारी सागर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है. उनसे पहले वीरेंद्र सिंह रावत पुलिस आयुक्त थे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे. अभी तक कलेक्टर के पास अतिरिक्त प्रभार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sagar New Police Commisioner: सागर संभाग (Sagar Division) को नया कमिश्नर (Police Commissioner) मिल गया है. राज्य शासन द्वारा जारी नई प्रशासनिक सूची के अनुसार, अनिल सुचारी (Anil Suchari) को सागर संभाग का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे.

गौरतलब है कि 30 जून को तत्कालीन कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद सागर कलेक्टर (Sagar Collector) को कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. अब शासन ने स्थायी नियुक्ति करते हुए अनिल सुचारी को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

अनिल सुचारी इससे पहले रीवा संभाग (Rewa Police Commissioner) के कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. हाल ही में वे सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव पद पर पदस्थ थे. प्रशासनिक अनुभव और कुशल नेतृत्व क्षमता के चलते उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सागर संभाग में उनकी नियुक्ति के बाद प्रशासनिक गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP News: 3 साल बाद भी नहीं बन पाया संदीपनी विद्यालय भवन, जर्जर बिल्डिंग में चल रहीं क्लासेज; छात्राएं परेशान

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूर्व रक्षा सचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल का निधन, CM साय ने जताया दुख