Luteri Dulhan Latest News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में युवाओं को शादी के नाम पर चूना लगाने का संगठित अपराध सामने आया है. दरअसल, यहां शाही के नाम पर युवाओं को सेहरे की जगह टोपी पहनाने का खेल चल रहा है.
टीकमगढ़ जिले में लगातार लुटेरी दुल्हनें लोगों को चूना लगाकर भाग रही हैं, जिससे दूल्हे ठगे जा रहे हैं. दरअसल, शादी के नाम पर टीकमगढ़ जिले में लगातार ठग अपना जाल फैलाकर कुवारों को टोपी पहनाने का काम किया जा रहा है. टीकमगढ जिले में अभी तक सैकड़ों दूल्हों को यह लुटरी दुल्हनें टोपी पहिना चुकीं हैं.
एक हफ्ते बाद भागी दुल्हन
टीकमगढ़ जिले में जो ताजा मामला सामने आया है, वह टीकमगढ शहर के पापोरा चौराहे का है. यहां लुटेरी दुल्हन 2 लाख रुपये का चूना लगाकर भाग निकली. दरअसल, मनीष जैन की शादी मनोहर लोधी ने ओडिशा की युवती से करवाई थी. इन लोगों ने कुंडेश्वर मंदिर में जयमाला डालकर शादी की थी और फिर कोर्ट मैरिज किया था. मगर शादी के एक हफ्ते बाद यह लुटेरी दुल्हन मकान के छत से भाग निकली, जिसे मुहल्ले वालों ने पकड़ा और जब इसकी खबर उसके पति मनीष को लगी, तो उसने शादी करवाने बाले दलाल को बुलाया, तो उसकी पत्नी बोली कि हमें तुम्हारे साथ नहीं रहना.
यह भी पढ़ें- झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ
इसके बाद वह दलाल के साथ चलता बनी. जिस घटना की रिपोर्ट पीड़ित मनीष ने कोतवाली पुलिस में की है. उसके साथ जो ठगी हुई है, उसके पैसे दिलवाए जाएं और लुटेरी दुल्हन व दलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए बयान का विरोध, धार में कांग्रेस ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला