Indian Railways : रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन को इन सुविधाओं से किया लैस, यात्रा को लेकर किए गए ये बड़े दावे

Indian Railway News : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों के सफर और भी आसान बनाने का प्रयास किया है.  रेलवे की इस पहल को काफी खास बताया जा रहा है. जानें इस पहल में ऐसी कौन-कौन सी सुविधाएं हैं जो इसे विशेष बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Railways Amrit Bharat Train: रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए नई पहल, और भी आरामदायक होगा सफर.

Indian Railway New Initiative : भारतीय रेल (Indian Railway) ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल का मकसद रेल यात्रियों के सफर को और भी बेहतर बनाना है. ताकि वो सुखद अनुभव कर सकें. भारतीय रेलवे ने "अमृत भारत" ट्रेन (Railways Amrit Bharat Train) के रूप में एक नवीनतम पहल की शुरुआत की है, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. यह पूरी तरह से गैर-वातानुकूलित ट्रेन स्लीपर-कम-अनारक्षित सेवा के साथ लंबी दूरी के यात्रियों के लिए किफायती विकल्प उपलब्ध कराएगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

"अमृत भारत" ट्रेन (Amrit Bharat Train) की विशेषता इसकी अत्याधुनिक डिजाइन और सुविधाएं हैं. इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें और बेहतर प्रकाश व्यवस्था है, जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक होगा. मॉडर्न इंटीरियर के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अपग्रेडेड टॉयलेट और एंबिएंट लाइटिंग यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी.

यह ट्रेन पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में उच्च गति और बेहतर दक्षता के लिए तैयार की गई है. दोनों सिरों पर इंजन के साथ पुष-पुल ऑपरेशन सिस्टम, बेहतर गति नियंत्रण और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम से लैस यह ट्रेन यात्रा के समय को काफी कम कर देगी.

Advertisement

"अमृत भारत" ट्रेन में किए गए जरूरी सुधार

सुरक्षा की दृष्टि से भी "अमृत भारत" ट्रेन में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं. इसमें अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम और उन्नत फायर प्रोटेक्शन मेज़र्स शामिल हैं. प्रत्येक कोच में इमरजेंसी टॉकबैक सुविधा, बाहरी आपातकालीन लाइटें, और मॉड्यूलर टॉयलेट्स यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और मजबूत बनाते हैं.

Advertisement

विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए स्लीपर और सामान्य कोच यात्रियों की यात्रा को अत्यंत आरामदायक बनाते हैं. स्लीपर कोचों में 60mm मोटी गद्देदार सीटें और अतिरिक्त हैंडल्स की सुविधा दी गई है, वहीं सामान्य कोचों में 50mm मोटी गद्दी और फुल-हाइट बैकरेस्ट की सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

आधुनिक उपकरण शामिल

रेल यात्रियों की खान-पान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पहली बार गैर-वातानुकूलित LHB ट्रेनों में अत्याधुनिक हाई-कैपेसिटी पैंट्री कार की सुविधा दी गई है, जिसमें कॉम्बी ओवन, इंडक्शन हॉट प्लेट, डीप फ्रायर और वाटर प्यूरिफायर जैसे आधुनिक उपकरण शामिल हैं. इसके अतिरिक्त ट्रेन में प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल और बोतल होल्डर, CCTV कैमरा, पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और LED डेस्टिनेशन बोर्ड जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.

ये भी पढ़ें-  जीतू पटवारी का ऐलान- MP में एक साल पहले टिकट बांट देगी पार्टी, 'फूल छाप कांग्रेसी' अपनी जगह ढूंढ लें

कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी

"अमृत भारत" ट्रेन न केवल यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान करेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. भारतीय रेलवे की यह नई पहल निश्चित ही यात्रा के अनुभव को एक नया आयाम देगी.

ये भी पढ़ें- सपनों का शहर! 40 वर्ष बाद भी परवान नहीं चढ़ पाई आवास विकास मंडल की ये योजना, भटक रहे हैं लोग