अचानक काफिला रुकवाकर हनुमान मंदिर पहुंचे अमित शाह, घंटियों की आवाज सुन रुक गए गृह मंत्री

Amit Shah in Gwalior MP: ग्वालियर में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में जाते समय अमित शाह ने अचानक काफिला रुकवाकर प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा की. उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Shah in Gwalior MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ग्वालियर में अचानक अपना काफिला रुकवाकर प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए. मंदिर की घंटियों की आवाज सुनकर अमित शाह ने कार रुकवाई और स्वयं उतरकर श्री मंशापूर्ण संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे.

यह प्राचीन मंदिर जयविलास पैलेस के समीप, प्राचीन गेंदघर के बगल में स्थित है. सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर में पहुंचकर अमित शाह ने हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंदिर पहुंचे और बजरंगबली के दर्शन कर पूजा की.

बता दें कि अमित शाह बुधवार देर रात ग्वालियर पहुंचे थे और जयविलास पैलेस परिसर स्थित उषा किरण पैलेस होटल में ठहरे थे. गुरुवार पूर्वाह्न वे अपने काफिले के साथ अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में शामिल होने के लिए निकले थे. इसी दौरान मोती तबैला के पास उनकी कार अचानक रुकी, जिससे कुछ देर के लिए हलचल मच गई, लेकिन काफिला सीधे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के बाहर जाकर रुका.

अमित शाह के कार से उतरते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मंदिर पहुंचे. इसके बाद गृह मंत्री मंदिर के गर्भगृह में गए और संकट मोचन हनुमान जी की प्राचीन दिव्य प्रतिमा के दर्शन किए. उन्होंने बेसन के लड्डू का भोग लगाया और पुष्पमाला अर्पित की.

Advertisement

मंदिर सूत्रों के अनुसार अमित शाह करीब चार से पांच मिनट तक मंदिर में रहे और पूरे समय भक्तिभाव में लीन नजर आए. मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश तिवारी ने बताया कि अमित शाह बजरंगबली के परम भक्त हैं और पूजा के दौरान उनका भाव चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था.

पंडित तिवारी के अनुसार यह मंदिर लगभग साढ़े तीन सौ साल पुराना है. क्षेत्र में इसकी विशेष मान्यता है और श्रद्धालुओं का विश्वास है कि संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन और पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं.

Read More: इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड बनेगी अटल बिहारी मार्ग, मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में नाम बदलने को मंजूरी

Advertisement