विज्ञापन

अम्बेडकर समर्थकों का एसपी को ज्ञापन, बोले-''बाबा साहब का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई''

ग्वालियर में अंबेडकर मूर्ति विवाद गहराने लगा है. समर्थकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एडवोकेट अनिल मिश्रा पर एफआईआर की मांग की. कांग्रेस नेता सतेंद्र नागर ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर दलित समाज आंदोलन करेगा. पुलिस ने मिश्रा को नोटिस जारी किया है.

अम्बेडकर समर्थकों का एसपी को ज्ञापन, बोले-''बाबा साहब का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई''

ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान को लेकर शहर में दो गुट आमने-सामने हैं. एक पक्ष जहां हाई कोर्ट परिसर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग कर रहा है, वहीं दूसरा पक्ष, जिसकी अगुवाई हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा कर रहे हैं, मूर्ति लगाने का लगातार विरोध कर रहा है.

इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को मामला और गरम हो गया, जब अंबेडकर समर्थक बड़ी संख्या में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सतेंद्र नागर के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा और एडवोकेट अनिल मिश्रा व उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. समर्थकों का आरोप है कि मिश्रा और उनके गुट द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं, जो समाज के सम्मान को ठेस पहुँचाती हैं.

सतेंद्र नागर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो दलित समाज व्यापक आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी कहा कि समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

इस पूरे विवाद को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एडवोकेट अनिल मिश्रा के कथित बयान वायरल होने के बाद उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

फिलहाल ग्वालियर में यह मुद्दा सियासी रंग भी पकड़ता जा रहा है. एक तरफ अंबेडकर समर्थक मूर्ति स्थापना की मांग पर अडिग हैं, वहीं विरोधी पक्ष इसे अनुचित बता रहा है. आने वाले दिनों में यह विवाद और तेज हो सकता है.
 

यह भी पढ़ें- ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना के लिए वकील करेंगे आंदोलन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close