गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप

Sabhal Scheme Fraud: बेहद चौंकाने वाले फर्जीवाड़े ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा संभल योजना के तहत किया गया. पीड़ितों को फर्जीवाड़े का पता तब चला जब सोशल ऑडिट की टीम कागजों में मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंच गए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Amazing fraud in dhar 6 Lakhs scam in Sambhal Yojna

Scam in Sabhal Scheme: धार जिले में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर शासकीय योजना की 6 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई. बड़ी बात यह है कि कागजों में मृत दिखाए गए पीड़ितों को फर्जीवाड़े की भनक तक नहीं लगी. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

बेहद चौंकाने वाले फर्जीवाड़े ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा संभल योजना के तहत किया गया. पीड़ितों को फर्जीवाड़े का पता तब चला जब सोशल ऑडिट की टीम कागजों में मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंच गए. 

ये भी पढ़ें-Indian Railways: सीहोर को स्पेशल ट्रेन की सौगात, शिवभक्तों के लिए उज्जैन जाना हुआ आसान, 3 दिन चलेगी ट्रेन

संभल योजना के तहत दो ग्रामीणों को मृतक दिखाकर जालसाजों ने निकाले 6 लाख रुपए

मामला धार जिले की मियापुरा ग्राम पंचायत के मगजपुरा गांव का है, जहां शौकत पटेल और अशरफ पटेल नामक दो ग्रामीणों को संभल योजना के तहत मृतक दिखाकर जालसाजों ने उनके नाम पर पहले 2 लाख रुपए फिर उसके बाद 4 लाख रुपए निकाल लिए. जालसाजों ने दोनों ग्रामीणों को मृत दिखाकर कुल 6 लाख रुपए की शासकीय सहायता राशि डकार लिए.

कागजों में मृत लोगो के घर पहुंची सोशल ऑडिट की टीम तब खुली बड़े फर्जीवाड़े की पोल

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शौकत और अशरफ तब हैरान रह गए जब सोशल ऑडिट टीम के सदस्य अनिल उनके घर पहुंचे और पूछा कि, "आपके परिवार में जो लोग मरे थे, उनकी सहायता राशि मिली या नहीं?" यह बात सुनकर दोनों ग्रामीणों का सिर चकरा गया और कुछ ऐसा ही हाल सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का हुआ, क्योंकि दोनों ग्रामीण जीवित सामने खड़े थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ग्वालियर पुलिस का नया कारनामा, SC/ST के व्यक्ति के खिलाफ ही SC/ST एक्ट में दर्ज कर दिया FIR

पीड़ित शौकत और अशरफ तब हैरान रह गए जब सोशल ऑडिट टीम उनके घर पहुंची और पूछा कि, "आपके परिवार में जो लोग मरे थे, उनकी सहायता राशि मिली या नहीं?" यह सुनकर दोनों का सिर चकरा गया और कुछ ऐसा ही हाल सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का भी हो गया.

सरकारी रिकॉर्ड में शौकत और अशरफ पटेल के नाम पर जालसाजों ने निकाले 6 लाख रुपए 

सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों के सवालों से घबराए दोनों पीड़ित जनपद पंचायत पहुंचे, तो जानकारी सही निकली. सरकारी रिकॉर्ड में शौकत पटेल के नाम पर 2 लाख रुपए और अशरफ पटेल के नाम पर 4 लाख रुपए की राशि साल 2022 में ही निकाल ली गई थी. बड़ी बात यह कि लाखों रुपए बिना उनकी जानकारी और बिना दस्तावेज सत्यापन के निकाले गए थे.

Advertisement

पीड़ित शौकत और अशरफ पटेल ने कलेक्टर से घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

पीड़ित शौकत और अशरफ पटेल ने घोटाले की पुष्टि के बाद कहा कि, हम आज भी जिंदा हैं, फिर भी हमारे नाम पर फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए गए, हमें इसका कोई पता नहीं चला. पीड़ितों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ितों ने कलेक्टर से घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- भोपाल पुलिस की अनूठी पहल, 'पहले खुद सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे', कुल 11 पुलिसकर्मियों का काटा चालान

सरकारी रिकॉर्ड में जालसाजों ने शौकत पटेल के नाम पर 2 लाख रुपए और अशरफ पटेल के नाम पर 4 लाख रुपए की राशि निकाले थे. पैसा 2022 में ही निकाल लिए गए थे. बड़ी बात है कि लाखों रुपए बिना उनकी जानकारी और बिना किसी दस्तावेज सत्यापन के निकाले गए थे.

संभल योजना के तहत फर्जीवाड़े ने पंचायत स्तर पर होने वाले घोटालों की पोल खोल दी है

उल्लेखनीय है संभल योजना के तहत हुए फर्जीवाड़े ने पंचायत स्तर पर होने वाले फर्जीवाड़ों की पोल खोल दी है. सवाल यह है कि क्या यह केवल एक मामला है या ऐसे और भी कई जिंदा लोग सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिए गए हैं और उनके नाम पर लाखों रुपए निकाल जा चुके हैं. सबसे अहम बात, यह खेल किसकी मिलीभगत से खेला गया?

Advertisement

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

Topics mentioned in this article