"सभी PM पद के दावेदार...", I.N.D.I.A. गठबंधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेता खुद प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. ऐसे में ये दल कैसे जुड़ सकते हैं.''

Advertisement
Read Time2 min
I.N.D.I.A. गठबंधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना
इंदौर:

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी ‘‘इंडिया'' गठबंधन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि इस गठजोड़ में शामिल दलों के प्रमुख नेता खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, इसलिए उनमें एकता मुमकिन नहीं है. भाजपा नेता ने दो चुम्बकों के समान ध्रुवों में होने वाले विकर्षण का उदाहरण देते हुए यह बात कही.

गठबंधन में शामिल प्रमुख नेता PM पद के दावेदार : विजयवर्गीय 

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं विद्यालय में पढ़ता था, तो हम छात्रों को प्रयोगशाला में चुम्बक दिखाया जाता था. दो चुम्बकों के समान ध्रुवों में हमेशा परस्पर प्रतिकर्षण होता है. विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेता खुद प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. ऐसे में ये दल कैसे जुड़ सकते हैं.''

ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष नड्डा बोले- ''सोनिया-राहुल ने सनातन धर्म का अनादर करने का एजेंडा अन्य दलों को सौंपा''

भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुट होकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन बनाने वाले सारे दल अलग-अलग विचारधारा के हैं और इनमें से किसी भी दल की दूसरे दल से नहीं पटती. विजयवर्गीय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे एवं इस राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे बयान देने वाले नेता मानसिक रोग से ग्रस्त हैं. विश्व को शांति और मानवता का संदेश देने वाला सनातन धर्म हमेशा कायम रहेगा.''

ये भी पढ़ें- "प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते", कांग्रेस शासित राज्य के डिप्टी CM ने की तारीफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: