Alirajpur: जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

अलीराजपुर के एक गांव में बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम की मौत हो गई है. प्रशासन ने बच्चे को रेस्क्यू कर बोरवेल से बाहर निकाल लिया था, लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने अपना दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मासूम की जिंदगी बचाने के लिए प्रशासन ने रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया.

Alirajpur News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले के खंडाला गांव में मंगलवार को पांच साल का एक बच्चा बोरवेल (Innocent Fell in Borewell) में गिर गया. जिसके बाद बच्चे को बचाने के प्रशासन (Alirajpur Administration) द्वारा रेस्क्यू अभियान (Rescue Work) चलाया गया और बच्चे को बोरवेल (Innocent Rescued) से निकाला गया, लेकिन करीब छह घंटे के संघर्ष के बाद मासूम जिंदगी की जंग हार गया और उसने इलाज के दौरान अस्पताल में अपना दम तोड़ (Innocent Died during Treatment) दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर जिले के एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे. यह घटना अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव की है. जहां पांच साल का बच्चा खेलते हुए खुले बोरवेल में गिरा था.

बीस फीट की गहराई में फंसा था मासूम

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना की जानकारी देते बताया था कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. पुलिस अधीक्षक के अनुसार बच्चा करीब 20 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था और उसे बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नौ साल की पोती से दुष्कर्म और हत्या के मामले को कोर्ट ने माना रेयर ऑफ रेयरेस्ट, सुनाई फांसी की सजा

Advertisement

चट्टानी इलाके होने के चलते लगा ज्यादा समय

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मशीनों की मदद से एक समानांतर (पैरलेल) गड्ढा बोरवेल के नजदीक खोदा गया, लेकिन चट्टानी इलाका होने के चलते बचाव कार्य में समय लग रहा था. इसके साथ ही रेस्क्यू के दौरान बच्चे की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी, जानें कब से कब तक होंगे एग्जाम