AISECT: पूर्वोत्तर के युवाओं का सम्मेलन, कौशल शिक्षा व उद्यमिता के साथ बदलाव पर हुई बात

AISECT News: AISECT की स्थापना 1985 में हुई थी. यह संस्था कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. यह ग्रुप अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास, उच्च शिक्षा, वित्तीय समावेशन, ई-गवर्नेंस और अन्य आईसीटी सेवाओं पर केंद्रित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Skill Development: शिक्षा (Education) और कौशल विकास (Skill Development) के क्षेत्र में कार्यरत भारत के अग्रणी सामाजिक उद्यम आईसेक्ट (AISECT) द्वारा असम में पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित सम्मेलन हुआ. इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, शिक्षकों, उद्योग जगत के नेताओं और सामाजिक उद्यमियों को क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने और शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए अभिनव दृष्टिकोण तलाशने के लिए एक साथ लाया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन असम BJP के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता ने किया. उन्होंने कौशल विकास की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया. इस सम्मेलन में आईसेक्ट की पूर्वोत्तर प्रोफ़ाइल और सीएसआर रिपोर्ट (CSR Report) का विमोचन किया गया, जिसमें आईसेक्ट द्वारा कौशल विकास और रोज़गार सृजन में किए कार्यों को रेखांकित किया गया. राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्र (NCSDE) द्वारा एमओयू हुआ था, इससे पूर्वोत्तर में कौशल, शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय संस्थानों के साथ साझेदारी मजबूत हुई. इसके अलावा चयनित प्रशिक्षित प्रतिभागियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए.

स्थायी शैक्षिक और आर्थिक अवसर बनाएंगे : संतोष चौबे

आईसेक्ट की प्रतिबद्धता पर अपने विचार रखते हुए, आईसेक्ट समूह के अध्यक्ष और रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने कहा, "पूर्वोत्तर में हमारा काम समुदायों को सशक्त बनाने और कौशल विकास को बढ़ावा देने की यात्रा रही है, जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. यह कार्यक्रम न केवल हमारे द्वारा की गई प्रगति को सेलिब्रेट करता है, बल्कि स्थायी शैक्षिक और आर्थिक अवसर बनाने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है. इस रिपोर्ट को जारी करके, हमारा उद्देश्य हासिल की गई प्रगति को रेखांकित करना और पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनूठी आकांक्षाओं का सहयोग करने वाली नई पहलों का मार्ग प्रशस्त करना है."

Advertisement
यह सम्मेलन समावेशी शिक्षा और कौशल विकास के प्रति आईसेक्ट की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में वास्तविक परिवर्तन लाना है. उद्योग, शिक्षा और सरकार से अलग-अलग आवाज़ों को एक साथ लाकर, आईसेक्ट ने सहयोग, ज्ञान-साझाकरण और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि के लिए एक मंच बनाया है.

आईसेक्ट द्वारा क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. यह युवाओं में कौशल विकसित करने, नए अवसर पैदा करने और प्रगति को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st Test: पर्थ का प्रीव्यू, India के सामने चुनौतियों का पहाड़, कंगारुओं के आगे कैसे लगाएंगे दहाड़?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Wash on Wheels: आत्मनिर्भर की ओर बढ़ते कदम, स्वच्छता की नई पहल, ऐसी है सफाई की चाह और राह

यह भी पढ़ें : भोपाल के बाद अब हटेगा इंदौर BRTS कॉरिडोर, CM ने कहा- जो भी तरीका अपनाना पड़े...