AI क्रांति, आ गया डॉक्टर्स का ChatGPT, होम्योपैथी इलाज व दवा का एक्सपर्ट एप है HomeoXpert

Homeopathy Medicine: होम्योपैथी चिकित्सक डॉ निशांत नाम्बीशन ने बताया कि होम्योपैथी में 120 से ज़्यादा ग्रंथ पिछले 200 सालों से संग्रहित किए गए है, इनमें दवाइयों के अलावा कई दुर्लभ जड़ी-बूटियों कि जानकारी मौजूद है. पहले डॉक्टर्स बीमारी के अनुसार उसका इलाज इन किताबों में ढूंढ़ने के साथ पारंपरिक कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते थे, जिसमें काफी समय लगता था. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आ जाने से 4 से 5 घंटे वाला काम कुछ सेकंड में ही पूरा हो सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Homeopathy Treatment: भोपाल के होम्योपैथी (Homeopathy) डॉक्टर्स  (Homeopathy Doctors) ने मिलकर चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसा एक एप (App) हाल ही में डेवलप किया है, जो मिनटों में आपकी बीमारी से जुड़ी दवा के बारे में सभी जानकारी सामने रख देगा. इस एप का नाम HomeoXpert है, वहीं इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) के क्षेत्र में एक क्रांति के रूप में बताया जा रहा है. ऐसा जो आने वाले समय में मेडिकल (Medical) से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब चुटकियों में दे सकेगा. इस एप की सबसे खास बात यह रहेगी कि बीमारी डालते ही यह आपको पूरा इलाज न बताकर सिर्फ उससे जुड़ी "मेडिसिन ग्रुप" की जानकारी देगा. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे काम करेगा यह एप, कितनी भाषाओं में इसकी पकड़ होगी और कौन इसे इस्तेमाल कर सकेगा?

क्या है होम्योपैथी के फायदे, कैसे है सबसे अलग?

होम्योपैथी मेडिल की एक ऐसी पद्धति है जिसमें सूक्ष्म दवाई देने के साथ कोई भी साइड इफ़ेक्ट (Side effect) होने की संभावना कम रहती है. इसी के साथ बाकी दवाओं से सस्ती होने से कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है.

कैसे काम करेगा HomeoXpert?

होम्योपैथी चिकित्सक डॉ निशांत नाम्बीशन ने बताया कि होम्योपैथी में 120 से ज़्यादा ग्रंथ पिछले 200 सालों से संग्रहित किए गए है, इनमें दवाइयों के अलावा कई दुर्लभ जड़ी-बूटियों कि जानकारी मौजूद है. पहले डॉक्टर्स बीमारी के अनुसार उसका इलाज इन किताबों में ढूंढ़ने के साथ पारंपरिक कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते थे, जिसमें काफी समय लगता था. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आ जाने से 4 से 5 घंटे वाला काम कुछ सेकंड में ही पूरा हो सकेगा.

यह एप चैट जीपीटी की तरह ही काम करेगा, आपको बस अपनी बीमारी इसमें लिखनी होगी और HomeoXpert  उस बीमारी से जुड़ी उन सभी दवाओं के बारे में जानकारी देगा जो पहले कारगर साबित होती आई है या होगी. इसके अलावा जिस किताब से जानकारी ली गई है उसका नाम भी यह एप बता सकेगा.

कितनी भाषाओं में करेगा संवाद?

लैंग्वेज इंडिपेंडेंट होने से यह अंग्रेजी, हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं में जवाब दे सकेगा. होम्योपैथी से जुड़े जितने भी ग्रंथ उपलब्ध है वो सभी जर्मन और फ्रेंच में होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब इस एप के द्वारा उन सभी भाषाओं का भारतीय भाषा में अनुवाद आसानी से हो सकेगा.

Advertisement

कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

जब हमने डॉक्टर से पूछा कि HomeoXpert का किसी भी रूप से दुरूपयोग तो नहीं हो सकेगा? तो डॉक्टर ने कहा कि इस एप पर ट्रीटमेंट नहीं बताया जाता बल्कि उससे जुड़ी "मेडिसिन ग्रुप" की  जानकारी मिलती है, जिसे सिर्फ एक डॉक्टर ही समझ सकेगा. मरीज़ इस एप के द्वारा रिसर्च कर सकेंगे पर इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर से ही मिलना होगा.

यह भी पढ़ें : Paytm Q4 Results: कर्मचारियों की टेंशन बढ़ी, Paytm ने दिये छंटनी के संकेत, AI बन सकती है वजह

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone

यह भी पढ़ें : थैंक यू Indian Railway: घायल शावकों के लिए चली एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन, MP के CM ने ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: साइबर ठग KYC के नाम पर दे रहे हैं धोखा, शिवपुरी में ऐसे फंसाया, जानिए पूरी कहानी

Topics mentioned in this article