विज्ञापन

MP News: कृषि मंत्री ने माना खाद वितरण में हुई गलती, बोले– किसानों को कमी नहीं, अफसरों की चूक से हुई अव्यवस्था

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भिंड में खाद वितरण में हुई गड़बड़ियों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी से नहीं, बल्कि अधिकारियों की गलतियों और अव्यवस्थित वितरण प्रणाली के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.

MP News: कृषि मंत्री ने माना खाद वितरण में हुई गलती, बोले– किसानों को कमी नहीं, अफसरों की चूक से हुई अव्यवस्था

भिंड में प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने शुक्रवार को खाद वितरण में हुई गड़बड़ियों को स्वीकार करते हुए कहा कि किसानों को खाद की कमी से नहीं, बल्कि अधिकारियों की गलतियों और अव्यवस्थित वितरण प्रणाली के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही खाद को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक के बीच विवाद को लेकर चुप्पी साधी.

खाद वितरण कमी को लेकर मंत्री कंसाना ने कहा, “किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है. गलती हमसे और हमारे अधिकारियों से हुई है. जहां दो दुकानों की जरूरत थी, वहां एक से ही काम चलाया जा रहा था. इससे रीवा और मेहगांव जैसी घटनाएं हुईं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.”

उन्होंने बताया कि खाद वितरण व्यवस्था को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बैठक हुई है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जहां एक दुकान है, वहां दो कर दी जाएं और जहां दो की जरूरत है, वहां चार खोली जाएं. इससे किसानों को लाइन में लगने की नौबत नहीं आएगी और अव्यवस्था खत्म होगी.

रीवा में खाद वितरण के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि यह स्थिति खाद की कमी की वजह से नहीं, बल्कि वितरण में हुई अव्यवस्था के कारण बनी थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.

भिंड जिले में खाद वितरण को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच टकराव पर मंत्री ने पहले अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में कहा कि “मनभेद हो गए होंगे, अब सब ठीक है.” कोई कारण रहा होगा.

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के दफ्तर में तलवार लहराने के मामले में मंत्री ने चुप्पी साधी. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. “प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं हैय कांग्रेस झूठी अफवाहें फैलाकर किसानों को भड़काने का काम कर रही हैय खरीफ फसलों के लिए 2.50 लाख मीट्रिक टन खाद की जरूरत थी, जबकि अब तक 9.40 लाख मीट्रिक टन खाद प्रदेश में पहुंच चुका है.”
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close