आगर मालवा जिले में पिछले 15 दिनों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई हैं. नशे के खिलाफ एक्शन में एजेंसियों ने अब तक करीब 11 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद कर ली है. वहीं, दो मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई हैं. वहीं, 10 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी मामले में सीएनबी के हाथ अभी तक खाली हैं.
पुलिस ने 19 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर नुरानी नगर सुसनेर निवासी फैजान पठान (23) एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स और आईफोन बरामद हुआ, पूरे सामान की कीमत 34 लाख 20 हजार रुपये के आसपास बताई गई है. आरोपी ड्रग्स को सुसनेर से आगर की ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एसपी विनोद कुमारसिंह का कहना है कि ड्रग्स सप्लाई चेन के बारे में पता कर रही है. साथ ही आरोपी से जुड़े लोगों के बारे में पता किया जा रहा है.
एमडी ड्रग्स का हब बना जिला
बीते एक पखवाड़े में ड्रग्स के खिलाफ स्थानीय पुलिस और केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CNB) ने अलग-अलग तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 10 जनवरी को सीएनबी की टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आमला में तीर्थ नर्सरी में सुबह 4 बजे से दबिश दी थी, जहां 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की एमडी डग्स बरामद की और ड्रग्स बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़ किया. मौके से केमिकल भी बरामद किए. केमिकल इतनी बड़ी मात्रा में था कि उससे 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की एमडी ड्रग्स बनाई जा सकती थी.
वहीं, तीसरा मामला थाना कोतवाली का मंगलवार को सामने आया है. सुसनेर क्षेत्र में दो आरेापियों के पास से 20.60 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये थी.
जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर मिला ड्रग्स
12 सितंबर को जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक कार में लगभग 5 करोड़ रुपये की एमडी डग्स के साथ-साथ एमडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल और एक पूरी लेबोरेट्री को स्थापित करने की नीयत से ले जाए जा रहे उपकरण भी बरामद हुए थे.
जिले में कोई बड़ा सिंडिकेट एक्टिव
जिले इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने से पुलिस को पूरा अंदेशा है कि जिले में कोई बड़ा सिंडिकेट एक्टिव है, जिसकी सप्लाई चेन में कई तस्कर शामिल हैं. पुलिस ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर ड्रग्स सप्लाई चेन का पता लगा रही है.