कौन है वो भाजपा नेता, जिसे 5 करोड़ के ड्रग तस्करी केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महीने से था फरार

Drug Trafficing Case: 9 किलो से अधिक केटामाइन ड्रग केस में 4 महीने से फरार रहा भाजपा नेता राहुल आंजना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. कोतवाली पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 करोड़ रुपए कीमती ड्रग बरामद हुआ था.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ABSCONDING BJP LEADER CAUGHT BY POLICE

Absconding BJP Leader Caught: आगर मालवा जिले में रविवार को कोतवाली पुलिस को पिछले साल सितंबर महीने में हुए MD ड्रग्स की तस्करी से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी, जब ड्रग तस्करी केस में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पर करीब 5 करोड़ रुपए कीमत ड्रग तस्करी का आरोप है. 

9 किलो से अधिक केटामाइन ड्रग केस में 4 महीने से फरार रहा भाजपा नेता राहुल आंजना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. कोतवाली पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 करोड़ रुपए कीमती ड्रग बरामद हुआ था.  

ये भी पढ़ें-Dil Kumari Baiga: बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है दिल कुमारी, रुला देगी दोनों पैरों से दिव्यांग 11 वर्षीय मासूम की कहानी

फरार भाजपा नेता की गिरफ्तारी से जिले में मचा हड़कंप 

रिपोर्ट के मुताबिक एक मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बैजनाथ मार्ग स्थित हेलीपैड के पास सुनियोजित घेराबंदी के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी राहुल आंजना बाइक से गुजर रहा था, जिसे वहां मौजूद पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी से जिले में हड़कंप मच गया.

दो गाड़ियों से 9.250 किलो केटामाइन ड्रग बरामद हुआ

गौरतलब है कि 12 सितंबर 2025 को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों से 9.250 किलो केटामाइन ड्रग, 6 ग्राम एमडी ड्रग, अमोनियम क्लोराइड, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, ड्रग बनाने की मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए थे. तब जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई थी.

ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया

Advertisement
एक मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बैजनाथ मार्ग स्थित हेलीपैड के पास सुनियोजित घेराबंदी के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी राहुल आंजना बाइक से गुजर रहा था, जिसे वहां मौजूद पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया

तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

उल्लेखनीय है 5 करोड़ रुपए से अधिका ड्रग तस्करी से जुड़े में मामले आगर-मालवा पुलिस द्वारा कुल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें  ईश्वर मालवीय, दौलत सिंह आंजना और सुरेश आंजना जेल में हैं, लेकिन मुख्य आरोपी राहुल आंजना घटना के दिन से ही फरार था, जिसे पुलिस अब दबोचने में कामयाब हुई है. 

ये भी पढ़ें-Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!

Advertisement