आगर मालवा नगर पालिका परिषद की अनोखी पहल: चलती फिरती नेकी की दीवार बना इन लोगों का सहारा, मिल रही खुशियां 

Neki ki Deewar,  Agar Malwa Municipal Council: एकत्रित किए गए कपड़ों को नगर के बस स्टैंड परिसर में जरूरतमंद, असहाय और निराश्रित व्यक्तियों को वितरित किया गया. इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया कि कपड़ा साफ-सुथरे, उपयोग योग्य और मौसम के अनुकूल हों, जिससे लाभार्थियों को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Agar Malwa Municipal Council Unique Initiative: आगर मालवा नगर पालिका परिषद ने अभिनव पहल की है, जिसमें जरूरतमंदों के सर्दी से राहत देने के लिए नेकी की दीवार तैयार की है. जिसका लाभ काफी लोगों को मिल रहा है. लोगों के प्रति करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सामने रखकर यह काम किया जा रहा है. 

चलती फिरती नेकी की दीवार बना गरीबों का सहारा

इलाके में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का असर जन सामान्य में दिखाई दे रहा है. तापमान सात डिग्री तक नीचे पहुंच गया. इन हालातों में सबसे बड़ी मुसीबत जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए हो जाती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. ऐसे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े उन्हें नहीं मिल पाते है. सर्दी के प्रकोप से इन लोगों को राहत देने की नियत से नगर पालिका ने स्वछता अभियान के एक हिस्से के रूप में चलती फिरती नेकी की दीवार जैसा कदम उठाया है. 

ठंड में बांटे गए कंबल-गर्म कपड़े

नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल ने एनडीटीवी को बताया कि  नगर पालिका की सहयोगी संस्था स्पेशल नॉलेज वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना के अंतर्गत “नेकी की दीवार – गरीबों का सहारा” अभियान के तहत पहल की गई है. यह हमारा दायित्व है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को उसके हिस्से का हक मिले. जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उनके लिए हम चिंतित है. पटेल ने आगे बताया कि इस अभियान में हम सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत कर रहे है ताकि जो लोग सक्षम है वो इसमें भागीदार बन सके  और जरूरतमंद को लाभ मिल सके.

उपयोग योग्य कपड़े किए गए एकत्रित

नगर पालिका के सीएमओ कुशल सिंह दौड़वे ने कहा कि उक्त अभियान के अंतर्गत गत दिवस नगर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों से स्वेच्छा के आधार पर उपयोग योग्य वस्त्र एकत्रित किए गए. इस दौरान नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में वस्त्र दान स्वरूप प्रदान किए, जिससे सामाजिक सहयोग और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत हुआ.

Advertisement

स्वच्छता प्रभारी बसंत दुलगज ने बताया कि एकत्रित किए गए कपड़ों को  नगर के बस स्टैंड परिसर में टेंपो के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से पहुंचाकर जरूरतमंद, असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को वितरित किया गया. वितरण प्रक्रिया के दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया कि वस्त्र साफ-सुथरे, उपयोग योग्य और मौसम के अनुकूल हों, जिससे लाभार्थियों को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न

आमलोगों में उत्साह

नगर पालिका की इस चलती फिरती नेकी की दीवार के प्रति आमलोगों में उत्साह है. शहर के वरिष्ठ चिंतक और समाजसेवी बसन्त गुप्ता ने कहा कि इस पहल  सेसमाज के कमजोर वर्गों को सहयोग।मिलेगा तथा नागरिकों में सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ होगी. “नेकी की दीवार – गरीबों का सहारा” अभियान न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहभागिता का संदेश भी प्रसारित कर रहा है.

Advertisement

जरूरतमंदों की आवश्यकता के हिसाब से वितरित किए जा रहे कपड़े

खास बात यह है कि नगर पालिका ने यह अभियान प्रतिदिन शहर के अलग अलग इलाको में चलाने की योजना बनाई है. रोज विभिन्न वार्डो में जा कर उपयोग लायक कपड़े इकट्ठे किए जाएंगे और जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Success Story: गरीबी से सफलता तक... पाई-पाई को मोहताज, मां ने पैसे उधार लेकर खेलने भेजा, बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, जानें प्रेरणादायक कहानी

Advertisement