अपहरण का वीडियो, अस्पताल से उठाया और चंद मिनट में बोलेरो में भरकर ले गए बदमाश… विधायक पर लगे गंभीर आरोप 

Agar Malwa hospital kidnapping: आगर मालवा जिला अस्पताल से एक युवक के अपहरण का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है. पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर हुई बदमाश युवक को बोलेरो में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला अस्पताल से शनिवार देर शाम एक युवक को अगवा कर लिया गया. यह वारदात पुलिस चौकी से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हुई, वारदात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाश युवक को जबरन उठाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं. अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. यह मामला सियासी रंग भी ले रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने अपहरण के आरोप भाजपा विधायक मधु गहलोत पर लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.  

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक धीरज सिंह अपने एक घायल मित्र का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचा था, इस दौरान कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ, इसके बाद आरोपियों ने जबरन बोलेरो में डालकर उसका अपहरण कर लिया.

18 किमी दूर मिला युवक 

धीरज के अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वीडियो के बाद आधार पर कार की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम मदकोटा के पास से युवक को बरामद किया. बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट भी की है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.  

कांग्रेस ने विधायक गहलोत को घेरा  

इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने भाजपा  विधायक मधु गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'विधायक मधु गहलोत अब जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि कानून से ऊपर बैठा माफिया सरगना बन चुका है. विधायक लगातार अपने गुर्गों के दम पर नागरिकों में डर और आतंक का माहौल खड़ा कर रहा है. पहले उसके इशारे पर सरेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई करवाई जाती है और फिर अस्पताल जैसे सुरक्षित स्थान से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उसका अपहरण करवा दिया जाता है. अगर, विधायक गहलोत और उनके गुंडों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी'.  

Advertisement

तीन के खिलाफ के दर्ज 

मामले में कोतवाली पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.