MP News In Hindi: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप (Kolkata Rape Case) के बाद पूरे देश में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स (Bhopal AIIMS) अस्पताल में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.पैनिक अलार्म सिस्टम के जरिए यहां सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. यहां अलर्ट सिस्टम के साथ मास्टर कंट्रोल रूम बनाया गया. इसके बारे में कार्यपालक निदेशक डॉ.अजय सिंह ने बताया करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.
एम्स की सुरक्षा पर जानें ये क्या बोले..
निदेशक डॉ.अजय सिंह कहते हैं, एम्स भोपाल में सभी डॉक्टर से लेकर रेजिडेंट महिला नर्स के ड्यूटी रूम और वॉशरूम में अलार्म सिस्टम लगवाया है. इस अलार्म को दबाने पर एक सायरन की आवाज आएगी. हमारी सिक्योरिटी सिस्टम सचेत हो जाएगी. सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे. अस्पताल में ऐसे कई कॉरिडोर हैं, जो रात के समय सुनसान हो जाते हैं. कई बार हमारे डॉक्टर को आपातकालीन स्थिति में यहां से गुजरना पड़ता है.
एम्स को विभिन्न यूनिट में बांटा जाएगा
राजधानी के एम्स अस्पताल को कई विभिन्न यूनिट में बांटा गया.हर यूनिट का कंट्रोल सिस्टम अलग से बनाया जाएगा.फिलहाल हमारे पास एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम है जहां से निगरानी रखी जाती है.
ये भी पढ़ें- Gwalior औद्योगिक कॉन्क्लेव में मिली बड़ी सफलता, एमपी में अदाणी समूह करेगा 3,500 करोड़ रुपये का और निवेश
नए CCTV कैमरा लगाने का कार्य शुरू
अस्पताल में 181 नए सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी लागत ढाई करोड़ रुपये बताया जा रहा है.साथ में नर्स और डॉक्टर के कमरों में अनधिकृत व्यक्ति की एंट्री को रोकने के लिए कार्ड बनाए गए.इन कार्ड के उपयोग के बाद ही रूम में प्रवेश मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में पकड़े गए ठगी की सेंचुरी मारने वाले'हीरालाल-पन्नालाल', उनके तरीके जान आप भी हो जाएं सावधान