शिवपुरी में खतरनाक मगरमच्छों का आतंक जारी, जवाहर कॉलोनी में रात के समय दिखाई दिया मगरमच्छों का झुंड

Crocodiles in Shivpuri: शिवपुरी में भारी बारिश के बाद बाढ़ और अब बाढ़ के पानी निकलने के बाद हुए कीचड़ के कारण इलाके में मगरमच्छों को सड़क पर देखा जा रहा है. जवाहर कॉलोनी में रात के समय मगरमच्छों का झुंड दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी में फिर सड़क पर नजर आए मगरमच्छ

Crocodiles on Roads: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) शहर में खतरनाक मगरमच्छों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक कई रिहायशी कॉलोनी से मगरमच्छों के सामने आने की खबरें आ रही है. इस कारण इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा मामला शहर में स्थित जवाहर कॉलोनी से सामने आया, जहां सोमवार की रात मगरमच्छों का खतरनाक झुंड देखा गया. बताया गया कि यह मगरमच्छ इलाके में मौजूद यादव सागर झील से निकलकर बस्ती में पहुंचे थे, जिसका राहगीर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

सड़क किनारे नजर आए मगरमच्छ

शिवपुरी से सामने आए ताजा वीडियो में साफ तौर पर तीन से ज्यादा मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. यही वजह है कि लोगों में दहशत का माहौल है. बताना जरूरी है कि अब से कुछ दिन पहले शहर के विष्णु मंदिर इलाके से सड़क पर रात के समय घूमते हुए दो खतरनाक मगरमच्छों का एक राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

ये भी पढ़ें :- विदिशा में छात्रों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, बोले- उम्र बीत रही, लेकिन नहीं निकल रहीं नौकरी के लिए भर्तियां

शिवपुरी में कहां-कहां है खतरनाक मगरमच्छ

शिवपुरी शहर का शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा, जहां मगरमच्छ ना पहुंचे हो. अब तक इस बरसात के सीजन में यह खतरनाक मगरमच्छ शहर के कृष्णापुरम कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, जवाहर कॉलोनी, विष्णु मंदिर कॉलोनी, प्राइवेट बस स्टैंड, जैसे इलाकों में पहुंचकर लोगों के बीच दहशत मचा चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: घर में घुसा 20 साल पुराना ब्लैक कोबरा, मचा हड़कंप... ऐसे किया गया रेस्क्यू

Topics mentioned in this article