कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह ने बताई अपनी प्राथमिकता, डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

PM Modi New Cabinet: पीएम मोदी के नए कैबिनेट में कृषि मंत्री का पदभार मिलने के बाद शिवराज सिंह ने अपना प्लान बताया. उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवराज सिंह चौहान बने कुषि मंत्री

Shivraj Singh Chauhan Ministry: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) से सांसद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नए कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में जगह मिली. सोमवार को उन्हें कृषि मंत्री (Agriculture Minister) और ग्रामीण विकास (Rural Development Minister) तथा पंचायती राज मंत्री पद दिया गया है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल देखने को मिला. प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने उन्हें बधाई भी दी. शिवराज सिंह ने केंद्र सरकार में दो बड़े पदभार मिलने के बाद अपनी रणनीति के बारे में भी बात की. 

निरंतरता जारी रहेगी-शिवराज सिंह

नवनिर्वाचित कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने मंत्री बनने के बाद अपना रोड मैप सामने रखा. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की प्राथमिकता, सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसलिए आज उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया, वह किसान सम्मान निधि जारी करने के लिए था. आज जो कैबिनेट ने फैसला लिया 3 करोड़ गरीबों के घर और बनाने का, यह काम पहले से जारी है. इन्हीं को आगे बढ़ाएंगे. काम में निरंतरता है, यह निरंतरता जारी रहेगी.'

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें :- Modi Cabinet Portfolio Allocation: मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को मिला पदभार, सिंधिया और शिवराज को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवराज को दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा,  'हम भाग्यशाली हैं कि 70 में से 6 मंत्री मध्य प्रदेश को मिले हैं. राज्यसभा से बने एल मुरूगन को मिलाकर 6 बने हैं. हम सब की ओर से उन्हें बधाई देते हैं. अपने विभागों के माध्यम से सभी मंत्री देश के विकास को रफ्तार देंगे. विकास के काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.'

ये भी पढ़ें :- Modi Cabinet: पीएम मोदी ने 5 मंत्री बनाकर MP में की इन वोट बैंकों को साधने की कोशिश, पर विंध्य और महाकौशल को हाथ लगी निराशा