Scam In Shivpuri : 1Cr के घोटाले के बाद अब एमपी में ये... क्या? सड़क पर बिखरे पड़े सरकारी रिकॉर्ड

1 CR Education Department Scam : मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में एक करोड़ के घाटाले का मामला चर्चा में है. वहीं, शुक्रवार को एक और मामला सामने आ गया, जिसके बाद से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिर सरकारी रिकॉर्ड सड़क पर कैसे बिखरे हुए हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

1 CR Education Department Scam In Shivpuri  : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना विकासखंड में सामने आए एक करोड़ रुपये के घोटाले का मामला तूल पकड़ा हुआ है. प्रदेश की राजधानी भोपाल तक में इस घोटाले को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, अब इसी क्षेत्र से एक शा.मा.वि.मुहांरीकलां का सरकारी रिकॉर्ड सड़क पर बिखरा पड़ा हुआ बरामद किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सड़क पर बिखरे पड़े इस रिकॉर्ड में शिक्षकों की सर्विस बुक से लेकर कई संवेदनशील दस्तावेज धूल खाते नजर आ रहे हैं.

बताना जरूरी है कि अब से एक दिन पहले (गुरुवार) खनियाधाना विकासखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दफ्तर में एक करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में जिला कलेक्टर शिवपुरी ने 6 कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत शासन से पैसों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है.जिसकी जांच अभी भी जारी है.

Advertisement

बोरियों में भरा हुआ रिकॉर्ड ग्रामीणों की नजर में आया

 बावजूद इसके इसी क्षेत्र से शिक्षा विभाग के एक स्कूल के रिकॉर्ड को सड़क पर इस तरह पाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. जानकारी में सामने आया है कि स्कूल के पीछे सुबह 7:30 के करीब बोरियों में भरा हुआ स्कूल का रिकॉर्ड स्थानीय ग्रामीणों की नजर में आया. उन्होंने इस रिकॉर्ड का वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिकॉर्ड में कई संवेदनशील दस्तावेज

बोरियों में भरे हुए इस रिकॉर्ड में कई संवेदनशील दस्तावेज बताए गए हैं, जो इस तरह से स्कूल के पीछे सड़क पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है यह मामला क्या है?  और किस तरह के दस्तावेज सड़क पर बरामद किए गए हैं इस संबंध में फिलहाल शिक्षा विभाग की तरफ से कोई सफाई भी नहीं आई है हमने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी  समर सिंह राठौर से फोन पर संपर्क कर मामले की जानकारी लेना चाहि लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Advertisement

सवाल:  क्यों इस तरह से स्कूल के पीछे छोड़ा गया

अब देखने वाली बात यह होगी की खनियाधाना विकासखंड शिक्षा कार्यालय से सामने आए एक करोड़ रुपये के घोटाले के तार कहीं इस रिकॉर्ड से तो नहीं जुड़े हैं. अगर ऐसा नहीं है तो फिर सरकारी रिकॉर्ड को मामला उजागर होने के ठीक एकदम बाद क्यों इस तरह से स्कूल के पीछे छोड़ा गया.

Advertisement

हालांकि NDTV ने इस मामले पर संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया. उनका बयान आने पर अपडेट किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में बड़े घोटाले के खुलासे से मचा हड़कंप, इतने करोड़ की हेराफेरी पर नपे 6 कर्मचारी

डिप्टी जेलर ने किया किशोरी का अपहरण, होटल रूम में बंधक बनाकर रखा...