Adventure Tourism in MP: 25 सुपर बाइकर्स देखेंगे 'देश का दिल', राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 का ये है पूरा शेड्यूल

MP Tourism Board: मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म बोर्ड एक खास बाइकिंग इवेंट का आयोजन करने जा रही है. राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में देश-विदेश से आने वाले बाइक राइडरों को एमपी के खास जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. आइए आपको इस खास इवेंट के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Bikers Event: एमपी में आएंगे 25 सुपर बाइकर्स

Riders in the Wild 3.0: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) ने प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 3.0' की शुरुआत 5 जनवरी से करने जा रहा है. पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी एवं पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत एमपीटी के होटल 'विंड एंड वेव्स' से की जाएगी.

एमपी में आयोजित होगा खास बाइकिंग इवेंट

पिछले संस्करण में हुआ था 14 हजार किमी का सफर तय

साल 2023 में एमपी के राइडर्स इन द वाइल्ड 2.0 का आयोजन 20 सितंबर से 27 सितंबर तक किया गया था. इस दौरान यात्रा सैर-सपाटा से शुरू हुई थी और करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय किया गया था. बाइकर्स पचमढ़ी, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ नेशनल पार्क समेत कई जगहों पर गए थे. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में एमपी टूरिज्म बोर्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट के रूप में सम्मानित किया गया है. 

एमपी को मिला बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट का खिताब

मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म इतनी खास है कि इस राज्य को हाल ही में बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट के खिताब से सम्मानित किया गया है. यहां के सतपुड़ा, पचमढ़ी, अमरकंटक और नर्मदा घाटी जैसे स्थानों ने साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्य में स्काई डाइविंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, और जंगल सफारी जैसी गतिविधियों के संचालन ने युवाओं और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित किया है.

ये भी पढ़ें :- Nagar Nigam Elections: अंबिकापुर चुनाव को लेकर राजनीति हुई तेज, टीएस सिंह देव ने कहा-'बदला जा सकता है महापौर का चेहरा'

Advertisement

25 सुपर बाइकर्स निकलेंगे एमपी की सैर पर

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में देश व प्रदेश के लगभग 25 सुपर बाइकर्स अपनी सुपर बाइक साथ मध्य प्रदेश की राइड पर निकलेंगे. बाइकर्स, भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट आदि पर्यटन स्थल पर जाएंगे और मध्य प्रदेश की सुंदरता को करीब से जानेंगे. कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Shivraj Singh Meeting: बजट 2025 के लिए ग्रामीण विकास और कृषि को लेकर शिवराज सिंह ने की खास बैठक, सभी राज्य के मंत्रियों से मांगा सुझाव

Advertisement