MP टूरिज्म की  'ऑफबीट डेस्टिनेशन' के लिए खास है राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0, सुपर बाइक रैली रवाना...

Riders in the Wild 3.0 : मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण)' 05 जनवरी को, एमपीटी के होटल 'विंड एंड वेव्स' से शुरू हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP टूरिज्म की  'ऑफबीट डेस्टिनेशन' के लिए खास है राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0, सुपर बाइक रैली रवाना...

Riders in  Wild 3.0 News : मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण)' 05 जनवरी को, एमपीटी के होटल 'विंड एंड वेव्स' से शुरू हुआ. संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालिक निदेशक पर्यटन निगम अरुण पालीवाल एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ कर सुपर बाइक रैली को मध्य प्रदेश भ्रमण के लिए रवाना किया. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है.

7 दिवसीय यात्रा में, बाइकर्स कब और कहां होंगे

संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड संतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘बाइकर्स भोपाल से राजगढ़, झालाबाड़ के रास्ते से गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचेंगे. यहां वह टेंट सिटी में रुकेंगे और अगले दिन गुना, अशोकनगर मार्ग से चंदेरी पहुंचेंगे.चंदेरी में भी बाइक राइडर्स टेंट सिटी में रुकेंगे और चंदेरी के हेरिटेज और प्राणपुर विलेज विजिट करेंगे. यह शहर फिल्म पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

हेरिटेज वॉक और बुंदेलखंड की संस्कृति से होंगे रुबरू

इसके बाद बाइकर्स टीकमगढ़ मार्ग से खजुराहो पहुंचेंगे, जहां वह एक दिन रुककर हेरिटेज वॉक और बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे. खजुराहो से पन्ना के रास्ते बाइकर्स सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेगे, यहां वह वेयरफुट सेंड ट्रेक, वर्ड वॉचिंग, जंगल वॉक, मिलेट म्यूजियम विजिट और होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे.

बाइकर्स परसिली से उमरिया होते हुए जबलपुर (भेड़ाघाट) पहुंचेगे. वहां, वह मार्बल रॉक धुंआधार वॉटरफॉल विजिट, बोटिंग और स्काई डायनिंग करेंगे. इसके बाद भेड़ाघाट से भीम बैठका की जाएंगे, इस तरह 11 जनवरी को भोजपुर टेम्पल पर बाइक रैली का समापन किया जाएगा. 

Advertisement

28 बाइकर्स ले रहे भाग

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में इस वर्ष 28 बाइकर भाग ले रहे हैं, इनमें दो महिला बाइकर भी हैं. राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान से हैं. एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है ताकि बाइकर्स को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो. 

एमपी को मिला बेस्ट एडवेंचर अवॉर्ड

बाइक राइडर्स रैली का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. मध्यप्रदेश को कुछ समय पहले ही एडवेंचर टूरिज्म को लेकर बड़ा खिताब मिला है. अरुणाचल प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को 'बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट' के रूप में सम्मानित किया गया था. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार बढ़ावा देना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जब नहीं सुनी गई लाचार पिता की पीड़ी, तो पहुंच गया IG दफ्तर, इन पर लगाया गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें- Bhopal gas tragedy waste: पीथमपुर में जहरीले कंटेनर के गायब होने की अफवाह, साइट पर पहुंचे अधिकारी और बताई हकीकत

Advertisement