Admission Fraud: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर मां-बेटे के साथ 54 लाख की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला?

Jabalpur Fraud News: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर एक महिला से जबलपुर में 54 लाख रुपये ले लिए और काम भी नहीं कराया. शिकायत के अनुसार, ठग करने वाला आरोपी मुंबई का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
63 साल की महिला के साथ एडमिशन के नाम पर ठगी

Latest Scam News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) की एक 63 वर्षीय महिला, अर्चना शर्मा, मेडिकल कॉलेज (Medical College Admission Scam) में अपने बेटे के दाखिले के नाम पर 54 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई. उन्होंने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मुंबई निवासी ठग सानू बंसल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शिकायत के अनुसार, 8 सितंबर 2023 को अर्चना शर्मा को सानू बंसल का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई की पैसिफिक एजुकेशन का प्रतिनिधि बताया. सानू ने दावा किया कि वह मेडिकल पीजी प्रवेश के लिए गाइडेंस प्रदान करता है. इसके बाद 18 सितंबर को उसने व्हाट्सएप के जरिए मेडिकल कॉलेजों की सीट और फीस संबंधित जानकारी साझा की.

ठगी की शिकायत लेकर पुलिस के पांस पहुंची महिला

बेटे का कराना चाहती थी एडमिशन

महिला अर्चना के बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई किया था. सानू ने दोबारा संपर्क कर बताया कि देहरादून के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सीट उपलब्ध है और जल्द निर्णय लेने पर दाखिले की संभावना है. महिला ने सानू पर भरोसा करते हुए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कराई. सानू ने इस कॉलेज की फीस 26 लाख रुपये प्रति वर्ष बताई और प्रक्रिया शुरू करने के लिए 99,000 रुपये पैसिफिक एजुकेशन के नाम पर जमा करवाए. इसके बाद अलग-अलग तारीखों पर आरोपी ने अपने एक्सिस बैंक खाते में 48 लाख रुपये और विवेक कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति के इंडियन ओवरसीज बैंक खाते में 6 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शिवपुरी में हंगामा, मृतक की पत्नी ने खुद के ऊपर उड़ेल लिया पेट्रोल, तो खूब मचा बवाल 

Advertisement

आरोपी की तलाश में लगी पुलिस

पैसे वापस देने से किया इनकार

कुल 54 लाख रुपये देने के बावजूद, महिला को दाखिला नहीं मिला. जब अर्चना शर्मा ने आरोपी से पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो उसने इनकार कर दिया और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है. यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि प्रवेश प्रक्रियाओं में किसी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP के 11 जिलों में सहकारी बैंक आपात स्थिति में, किसान बोले- "हम परेशान,दलाल फॉर्च्यूनर पर"!

Topics mentioned in this article